मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 की हलचल शुरू हो गई है और सभी कंपनियों ने कमर कस ली है। यहां ऐसे मोबाइल और तकनीक लॉन्च होंगे जो पूरे साल सुर्खियों में बने रहेंगे। आज रात को जहां सैमसंग, नोकिया और सोनी जैसी कंपनियां अपना जलवा बिखेरने वाली हैं। वहीं एलजी ने इवेंट की शुरुआत एक बेहतरीन फोन से कर दी है। कपंनी ने अपना पहला एआई फीचर जिसे कंपनी ने ’थिंक’ का नाम दिया है आधरित डिवाइस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एलजी वी30एस थिंक और वी30एस प्ल्स थिंक का लॉन्च कर दिया है। ये फोन कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च वी30 का ही अपग्रेड संस्करण है।
एलजी थिंक तकनीक ह्यूमन सेंट्रिक तकनीक है तो घर में रखे होम अप्लाइंस सहित अन्य डिवाइस के साथ कनेक्ट होने में सक्षम है। इसके साथ ही एआई का उपयोग कैमरा और वॉइस रिकॉग्निशन सहित अन्य फीचर्स को स्मार्ट बनाने में सक्षम है। एलजी का एआई वॉईस कमांड गूगल वाइस के साथ ही कार्य करता है और यह इंटरनेट सर्च के साथ फोन फीचर्स को भी सर्च करने में सक्षम है। आज लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ जानें इन फोंस के बारे में सबकुछ
एलजी वी30एस थिंक में 6—इंच की 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाला डिसप्ले है। कपंनी ने इसे फुल वीजन ओएलईडी क्यूचचडी+ (2880 x 1440 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। फोन में आपको 6जीबी की रैम मैमोरी मिलेगी और 128जीबी की इंटरनल मैमोरी है। आप मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं और यह 2जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। आज राज 8:30 में नोकिया लॉन्च करेगा एक साथ कई डिवाइस, जानें कैसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 16—एमपी+ 13—एमपी का डुअल रियर कैमरा यिा गया है। इसमें एक कैमरा वाइड एंगल है। यह फोन एआई आधारित आईकैम फीचर्स से लैस है। कैमरा स्कीन टोन, रंग, बैकग्राउंड, फुड सहित अन्य चीजों को पहचान कर उसके आधार पर कलर और सेचुरेशन को सेट करता है। वहीं फोन में 5—मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
एंडरॉयड आॅपरेंटिंग सिस्टम 8.0 आधारित इस फेान में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेटिविटी के लिए 4जी वोएलटीई के साथ एनएफसी, यूसबीटाप—सी दिया गया है। यह फोन आईपी सर्टिफाइड जो इसे पानी व धूल अवरोधक होने का भरोसा देता है।