एलजी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में अपनी वी सीरीज़ में फ्लैगशिप स्मार्टफोन वी40 थिंक को लॉन्च किया था। एलजी की ओर यह फोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया था जो अब भारत आने वाला है। ताजा खबर में पता चला है कि एलजी कंपनी अपने हाईएंड फोन वी40 थिंक को बेहद जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। एलजी की ओर से हालांकि अभी तक वी40 थिंक के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फोन आने वाले दिनों भी इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे देगा।
एक अनोखे डिजाइन के साथ 24 जनवरी को लॉन्च होगा वीवो का नया वॉटरड्रॉप फोन, जीत लेगा दिल
एलजी वी40 थिंक के इंडिया लॉन्च पर एमएसपी ने खबर छापी है। इस खबर के अनुसार एलजी आने वाले दिनों में वी40 थिंक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न पर एक्सक्लूसिव बिकेगा। वहीं अमेज़न के साथ ही एलजी का यह दमदार स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार एलजी वी40 थिंक को भारत में 45,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
एलजी वी40 थिंक को 5 कैमरा सेंसर से लैस किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर जहां डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है वहीं बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। एआई तकनीक से लैस वी40 थिंक का कैमरा सेटअप एआई तकनीक से लैस है तथा साथ ही इसमें आर्कषक फिल्टर्स व मोड मौजूद है।
एलजी वी40 थिंक के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 3,120 x 1,440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की क्यूएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले दी गई है। यह फोन एलजी यूआई के साथ एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया गया है जिसके साथ क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट 845 पर रन करता है।
कंपनी की ओर से फोन को 6 जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। यह फोन 6जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज तथा 128जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। एलजी वी40 थिंक के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। यह फोन आईपी68 रेटिड है जो इसे पानी व धूल अवरोधक बनाता है। बेेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में 3300एमएएच की बैटरी दी गई है। एलजी वी40 थिंक इंटरनेशनल मार्केट में ब्लैक, ग्रे, ब्लू तथा रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।