LG भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज़ को पेश करने जा रही है जिसे LG W नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन कम कीमत पर दमदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से लैस होगा। फोन लॉन्च से पहले ही LG W सीरीज़ को Samsung की Galaxy M व Galaxy A सीरीज़ तथा Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड्स के लिए टक्कर बताया जा रहा है। LG W सीरीज़ को इंडियन स्मार्टफोन बाजार के लिए बड़ा गेम चेंजर माना जा रहा है जिसकी कई स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी है। वहीं आज एक ताजा लीक में LG W सीरीज़ के फोन की रियल फोटो भी इंटरनेट पर लीक हो गई है।
LG W सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन की रियल फोटो को C4ETech द्वारा इंटरनेट पर शेयर किया गया है। इस लीक में एलजी फोन के बैक पैनल की फोटो को दिखाया गया है जिससे फोन के डिजाईन की जानकारी मिली है। फोटो की बात करें तो इसमें फोन का ट्रिपल रियर कैमरा दिखाया गया है। यह कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में दो सेंसर जहां ब्लैक रिंग में हैं वहीं तीसरा सेंसर रेड रिंग में दिखाया गया है।
लीक हुई फोटो में फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिखाया गया है जो कैमरा सेटअप के साईड में पैनल के बीच में स्थित है। फोन के बैक पैनल पर नीचे ही ओर LG की ब्रांडिग दी गई है। इस फोटो में फोन का साईड पैनल और लोवर पैनल भी नज़र आया है। फोन के साईड पैनल पर वाल्यूम रॉकर लगा हुआ है तथा इसके नीचे पावर बटन मौजूद है। LG W सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन के नीचले पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट स्थित है। एलजी के इस फोन को एंटिना बैंड डिजाईन पर बनाया गया है।
LG India ने कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी आगामी स्मार्टफोन सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज बना दिया है। इस पेज पर जानकारी सामने आई है कि LG अपनी W सीरीज़ के स्मार्टफोन को 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस कर बाजार में लॉन्च करेगी। बैटरी के साथ ही यह जानकारी भी सामने आ गई है कि LG W सीरीज़ स्मार्टफोन को एंडरॉयड के नए आपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा। इसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन का चिपसेट 12एनएम तकनीक बना होगा जो 64बिट आर्कटेक्चर प्रोसेसिंग पर काम करेगा।
LG अपनी आने वाली W सीरीज़ में एक से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इन फोन का नाम तो अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन वेबसाइट से पता चला है कि कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन को ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर शेड्स में लॉन्च कर सकती है।