कोरियन स्मार्टफोन निर्माता एलजी ने जनवरी में आयोतिज सीईएस 2017 में अपनी ‘के’ सीरीज़ में एक साथ चार फोन को प्रदर्शित किया था। वहीं अब कंपनी इन फोंस को भारत में लॉन्च करने वाली है। 22 फरवरी को एलजी द्वारा एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस दौरान कंपनी इन सभी फोन को पेश करने वाली है। इसके लिए मीडिया इन्वाईट भी भेजे जाने शुरू कर दिए है। एलजी द्वारा ये स्मार्टफोन आगामी 22 तारीख को राजधानी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लॉन्च किए जा सकते है।
दरअसल एलजी द्वारा 22 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मुख्यातिथि होंगे। आयोजन के इन्वाईट में ‘के’ लिखा गया है जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी द्वारा ‘के’ सीरीज़ के नए फोन के3(2017), के4(2017), के8(2017), और के10(2017) दौरान लॉन्च किए जा सकते है।
एलजी के3(2017) में कंपनी की ओर से 4.5-इंच की एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दी गई है तथा यह फोन 1.1गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट पर आधारित है। इसमें 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है तथा फोटोग्राफी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। यह फोन 2,100एमएएच की बैटरी से लैस है।
शाओमी के पाइनकोन प्रोसेसर से लैस होगा मी 5सी
एलजी के4(2017) रैम-रोम तथा कैमरे के लिहाज से एलजी के3(2017) के ही समान है लेकिन इसमें कंपनी की ओर से 5-इंच की स्क्रीन दी गई है। यह फोन भी 1.1गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट पर कार्य करता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
4जी फोन की खरीदारी से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल
एलजी के8(2017) भी एलजी द्वारा 5-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इस फोन में 1.5जीबी रैम के 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए जहां इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
एलजी के10(2017) को कंपनी ने 5.3-इंच की बड़ी एचडी डिसप्ले पर उतारा है जो आॅक्टाकोर मीडियाटेक एमटीके6750 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी व 32जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है तथा फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,800 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
एलजी के3(2017) और एलजी के4(2017) जहां एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आधारित होंगे वहीं एलजी के8(2017) और एलजी के10(2017) एंडरॉयड 7.0 नुगट पर पेश किए गए हैं। भारत में लॉन्च होने वाले 4 स्मार्टफोन्स की कीमत क्या होगी यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर इन फोन्स को मीड बजट रेंज में ही उतारा जाएगा जो आॅनलाईन और आॅफलाईन दोनों माध्यमों में सेल के लिए उपलब्ध हो सकते हैं