LG ने अपने अनोखे रोटेटिंग डिसप्ले वाले स्मार्टफोन LG Wing की कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती कर दी है। चुपचाप की गई इस कटौती के बाद फोन कंपनी की वेबसाइट पर नई कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कटौती हमेशा के लिए की गई है या कुछ समय के लिए। वहीं, कम कीमत के साथ फोन कंपनी की वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर भी सेल किया जा रहा है। याद दिला दें कि फोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 69,990 रुपये थी। आइए आगे आपको फोन की खासियत और इसकी नई कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
नई कीमत
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि LG Wing को कंपनी ने 69,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन, अब प्राइस कट के बाद फोन 59,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। ग्राहक फोन को ऑरोरा ग्रे और इल्यूज़न स्काई कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसे भी पढ़ें: मिलिट्री ग्रेड सुरक्षा के साथ LG K42 सिर्फ 10,990 रुपये में हुआ लाॅन्च, मजूबती ऐसी कि गिरने पर भी न टूटे स्क्रीन
सबसे अनोखा डिजाइन
कंपनी ने इसे काफी अनूठे डिजाइन पर पेश किया था। अगर बात करें इसके लुक की तो इसमें दो सक्रीन दी गई हैं, जिसमें प्राइमरी स्क्रीन रोटेट करती है। प्राइमरी स्क्रीन पर वीडियो देखने के साथ सेकेंडरी स्क्रीन पर कुछ और काम कर सकते हैं। LG Wing स्मार्टफोन ग्रिप लॉक के साथ आता है जिसे एक बार इनेबल करने पर सेकेंडरी स्क्रीन ग्रिप का काम करती है।
स्पेसिफिकेशन्स
दो स्क्रीन वाले इस फोन में प्राइमरी डिसप्ले 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) पी-ओलेड फुलविज़न पर बनी है। वहीं, दूसरी डिसप्ले 3.9 इंच के साथ फुल-एचडी+ (1,080×1,240 पिक्सल) जी-ओलेड पैनल पर बनी है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: LG Stylo 7 के रेंडर्स में हुआ डिजाइन का खुलासा
वहीं, फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, अपर्चर एफ/ 1.9 के साथ सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एलजी विंग में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
साथ ही फोन में पावरबैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0+ 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन हैं।