अभी हाल ही में एलजी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 की कुछ प्रोटाईप फोटोज़ सामने आई थी जिसके बाद इस फोन के डिजाईन तथा कुछ फ़ीचर्स की जानकारी प्राप्त हुई थी। एक तरफ जहां यह खबर ज़ोरों पर है कि एलजी अपने इस फोन को अगले माह आयोजित होने वाली एमडब्ल्यूसी 2017 के दौरान 26फरवरी को लॉन्च करेगी वहीं इसकी तथाकथित लॉन्चिंग से तीन सप्ताह पहले आज फिर एलजी जी6 की एक ईमेज़ सामने आई है।
4जी नेटवर्क कवरेज में रिलायंस जियो सबसे आगे : रिपोर्ट
बिजनेस इन्साईडर पर एक फोन की फोटो शेयर की गई है जिसके बैक पैनल पर जी6 लिखा हुआ है। वेबसाईट का दावा है कि यह एलजी का आगामी स्मार्टफोन जी6 है जिसकी फोटो उसके पुख्ता सूत्र के हवाले से आई है।
इस फोटो में फोन के रियर पैनल पर फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप नज़र आ रहा है तथा कैमरे के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इस फोन का बैक पैनल शाईनी ब्लैक फिनिशिंग के साथ जेट ब्लैक कलर में है। लीक में अंदाज़ा लगाया गया है कि फोन का कैमरा आईफोन 7प्लस की तरह बौका इफेक्ट वाला हो सकता है।
इससे पहले सामने आई फोटोज़ में फोन के फ्रंट पैनल के उपरी बाएं कोने पर सेल्फी कैमरा दिखा था। फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट तथा फोन स्पीकर मौजूद था तथा उपरी पैनल पर 3.5एमएम आॅडियो जैक उपलब्ध नज़र आया था। एलजी का यह फोन बेज़ल्स कॉर्नर के साथ मैटल बॉडी से निर्मित होगा।
लेनोवो के नए फोन की फोटोज़ लीक
एलजी जी6 को लेकर पहले सामने आए लीक्स पर गौर करें तो इस फोन में 2880×1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की क्यूएचडी प्लस डिसप्ले हो सकती है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 18:9 का होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है तथा साथ ही एलजी अपने इस फोन को असिस्टेंट के साथ पेश कर सकती है।