अपने खास सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स के लिए वीवो ने अन्य देशों सहित भारत में भी नई पहचान बनाई है। वीवो वी5 को देश में पसंद किए जाने के बाद अब कंपनी इसी फोन का उन्नत वर्ज़न वीवो वी5एस लॉन्च करने जा रही है। वीवो की ओर से कल यानि 27 अप्रैल को यह फोन राजधानी में ईवेंट के माध्यम से भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है जो शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा।
वीवो के नए सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन वीवो वी5एस को कल 12:45 बजे एक ईवेंट के माध्यम से भारत में लॉन्च किया जाएगा। वीवो की ओर से इस ईवेंट को फेसबुक, ट्वीटर और ओपो की आॅफिशियल वेबसाइट पर लाईव भी दिखाया जाएगा। आप यूट्यूब से भी लाइव देख सकते हैं।
वीवो वी5एस को फेसबुक पर देखने के लिए यहां (क्लिक करें), ट्वीटर के लिए (यहां क्लिक) करें तथा कंपनी की वेबसाइट पर देखने के लिए (यहां क्लिक) करें।
आपको बता दें कि एक ओर जहां वीवो क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की प्रायोजक है वहीं वीवो वी5एस पर रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए स्पेशल आॅफर भी जारी किए जाएंगे, जिसकें अतिरिक्त डाटा बेनिफिट के साथ ही अन्य सेवाएं मुफ्त मिलेगी। वीवो के इस फोन पर आईपीएल से जुड़े स्पेशन कंटेंट भी प्राप्त होंगे।