LML Electric Scooter: इंडिया की ऑटोमोबाइल मार्केट में एलएमएल टू-व्हीलर्स का लंबे समय तक राज रहा है। किफायती और स्टाईलिश एलएमएल स्कूटर भारतीयों द्वारा खूब पसंद किए गए हैं और अब इस लैगेसी को कंपनी आगे बढ़ा रही है। Auto Expo 2023 में मंच ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star लॉन्च हो गया है। यह LML Electric Scooter बेहद ही शानदार लुक और आर्कषक फीचर्स के साथ आया है जिसकी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
LML Star एक प्रीमियम प्रोडक्ट है जो बेहद ही यूनिक डिजाईन के साथ मार्केट में आया है। भारतीय बाजार में ऐसी लुक वाले स्कूटर या स्कूटी इस वक्त उपलब्ध नहीं हैं। एलएमएल स्टार ई-स्कूटर में customizable interactive display जैसे एडवांस फीचर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से अपनी पसंद की कोई भी टेक्स्ट स्क्रीन इसमें लगाई जा सकती है। इस फीचर के साथ हर दिन नया स्लोगन या स्टेटस स्कूटर पर बनाया जा सकेगा जो वाकई में कूल है।
LML Star के फीचर्स
- Customizable Interactive display
- Removable Battery
- Reverse park assist
- Tyre pressure monitoring system
एलएमएल स्टार को निर्माण भारत और इटली के प्रोफोशनल्स ने मिलकर किया है तथा यह पूर्णत: ‘मेड इन इंडिया’ बताया जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है जिसमें बैटरी पैक को व्हीकल से बाहर निकालकर अलग से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने इसे फुली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कह रही है। जिसमें सेफ्टी के लिए ABS यानी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स पार्क असिस्ट और TPMS यानी टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
LML Star में किस पावर वाली मोटर का इस्तेमाल किया गया है, यह जानकारी अभी कंपनी की ओर से नहीं आई है लेकिन एलएमएल का दावा है कि मोटर और बैटरी के समायोजन से स्मूथ और आरामदेह राईड मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ambient light, integrated DRLs, backlights और इंटिग्रेटेड indicators जैसे फीचर्स मौजूद हैं जो शानदार लुक भी प्रदान करते हैं।
LML Star प्राइस व सेल
एलएमएल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कोई तय सेल डेट कंपनी ने अभी तक नहीं बताई है। लेकिन जानकारी के अनुसार सितंबर 2023 तक एलएमएल स्टार की डिलीवरी देश में शुरू कर दी जाएगी। कीमत की बात करें तो LML Star Scooter Price भी अभी कंपनी ने पर्दे में ही रखा है। इस ई-स्कूटर का दाम हमें 1.25 लाख तक मिलने की उम्मीद है। हालांकि स्कूटर वेरिएंट्स व मॉडल्स के हिसाब से भी एलएमएल स्टार की कीमत में ईजाफा देखने को मिल सकता है।