इंडियन मोबाइल यूजर लंबे समय से शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें 1 महीने में 30 के बजाय 28 दिन और 2 महीने में 60 दिन की जगह पर सिर्फ 56 दिनों की ही वैलिडिटी दी जा रही है। मोबाइल उपभोक्ताओं का कहना है कि Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) तीनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपनी मनमानी कर रही है और मजूबरन आम जनता को महंगे रिचार्ज प्लान चलाने पड़ रहे हैं। अगर आप भी कम दिनों की validity वाले महंगे प्लान्स से परेशान है तो आज हम एक ऐसे Prepaid Plan की जानकारी लेकर आए हैं जिसमें सिर्फ 319 रुपये में 65 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। यह BSNL Plan है जो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही GB Data भी दे रहा है।
BSNL Rs 319 Plan
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड का यह 319 रुपये वाला प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए बनाया गया है। यह कोई नया प्लान नहीं है बल्कि काफी दिनों से बीएसएनएल उपभोक्ताओं के बीच प्रसिद्धि पा रहा है। 319 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खूबी प्लान में मिलने वाली 65 दिनों की वैलिडिटी है जो BSNL को Jio, Airtel और Vi से बेहतर बनाती है।
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जहां महीने में 2-3 दिन बचा अपना मुनाफा बढ़ा रही है और ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है, वहीं बीएसएनएल ने इस कीमत पर दो महीने से भी अधिक दिनों की वैलिडिटी देकर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दे रखा है। जो लोग कम दाम का रिचार्ज करके अधिक दिनों की वैधता पाना चाहते हैं उनके लिए यह 319 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। सिर्फ Long Validity ही नहीं बल्कि यह प्लान कई अन्य बेनिफिट्स भी दे रहा है जिनका जिक्र आगे किया गया है। यह भी पढ़ें : 5G पर मिलेगी 3G सर्विस! धीमे नेटवर्क से परेशान यूजर्स कर रहे हैं ऐसे कमेंट
कॉल और डाटा बेनिफिट
BSNL Prepaid Plan में मिलने वाले अन्य फायदों पर नज़र डालें तो यह कंपनी 319 रुपये में अपने उपभोक्ताओं को 65 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। कंपनी ने रु 319 प्लान को Voice Voucher नाम के साथ पेश कर रखा है तथा इसमें मिलने वाली कॉल पूरे देश में किसी भी नंबर व नेटवर्क पर फ्री की जा सकती है। यानी BSNL यूजर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के Jio, Airtel या Vi किसी भी कंपनी ने नंबर पर खुलकर बात कर सकते हैं। ये वॉयस कॉल रोमिंग के दौरान भी मुफ्त रहती हैं।
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही बीएसएनएल इस प्रीपेड प्लान में अपने ग्राहकों को 10GB Data भी दे रही है। यह इंटरनेट डाटा बिना किसी डेली लिमिटे के आता है जिसका यूज़ 65 दिनों के भीतर कभी भी किया जा सकता है। वहीं BSNL की ओर से 319 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूसर्ज को 99 SMS भी दिए जा रहे हैं। इन एसएमएस का उपयोग भी पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर किया जा सकता है, जो लोकल व एसटीडी दोनों नंबरों पर काम करेंगे। यह भी पढ़ें : BSNL के 30 दिन वाले रिचार्ज, कीमत 75 रुपये शुरू, नहीं होगी डाटा और कॉलिंग की कोई कमी
BSNL Prepaid Plan कितना फायदा, कितना नुकसान?
बीएसएनएल के 319 रुपये वाले प्लान के फायदे और नुकसान की बात करें तो इस प्लान की सबसे बड़ी खूबी इसकी लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का मिश्रण है। सिर्फ 319 रुपये में 65 दिनों तक अनलिमिटेड बातें करने का मौका दे रहा है यह प्रीपेड प्लान। जिओ, एयरटेल और वीआई के पास ऐसा फायदा नहीं मिलता है।
वहीं दूसरी ओर BSNL की ओर से दिया जा रहा है 10जीबी डाटा बहुत ज्यादा तो नहीं है लेकिन यह प्लान उन लोगों के लिए बहुत काम आ सकता है जिसमें घर या दफ्तर में वाईफाई लगा हो। जो लोग अपने स्मार्टफोन को वाईफाई से कनेक्ट रखते हैं उनके लिए यह 10जीबी डाटा बाहर आने जाने में काम आ सकता है जो काफी है। हॉं, यह आपको सुनिश्चित करना है कि आपके एरिया में BSNL Network कैसा आता है, नेटवर्क सिग्नल कवरेज अच्छी है तो यह प्लान भी बेस्ट है।