Love Hostel Trailer: कोरोना के कारण अगर अभी भी आप घर पर OTT प्लेटफॉर्म के माध्यम से नई फिल्म देख रहे हैं तो अगला सप्ताह आपको लिए शानदार होने वाला है। दरअसल, अगले शुक्रवार को Shah Rukh Khan की नई फिल्म रिलीज होने वाली है। अब आप सोच रहे होंगे कि Shah Rukh Khan की नई फिल्म है तो SRK इस मूवी में एक्टिंग करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि यह फिल्म Shah Rukh Khan की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इसमें शाहरुख खान दिखाई नहीं देंगे। हालांकि, इस फिल्म में बॉबी देओल खूंखार लुक में दिखाई देने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म में बॉबी के साथ दो और कलाकार- विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा हैं। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका ट्रेलर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। ये ट्रेलर बहुत ही जबर्दस्त है। आइए आगे आपको बताते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म रिलीज की जाएगी।
25 फरवरी को यहां होगी स्ट्रीम
यह फिल्म 25 फरवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मेसी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। पूरी तरह से क्राइम थ्रिलर जॉनर को फिल्म है। रिलीज डेट के साथ ही इस फिल्म का पहला ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर से इस मूवी की कहानी भी सामने आई है।
यहां देखें Love Hostel का ट्रेलर
ऑनर किलिंग पर आधारित है फिल्म
ट्रेलर को देखकर साफ है कि यह फिल्म ऑनर किलिंग जैसे मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म में नवविवाहित जोड़े के रूप में नजर आ रहे सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी शादी करने के बाद सान्या के परिवार से भाग रहे हैं, जो इन दोनों की जान लेना चाहते हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पुलिस की मदद मांगते हैं और पुलिस की सुरक्षा में किसी हॉस्टल में रहते हैं। पुलिस इस दंपत्ति को विश्वास दिलाती है कि यहां ये अपने हिंसक परिवार से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। उधर इनके परिवार वालों ने एक हत्यारे को लड़की को तलाशने और घर वापस लाने के लिए भेजा है। यह किरदार बॉबी देओल ने निभाया है।
खूंखार लुक में हैं बॉबी देओल
फिल्मों में फिर कम्बैक करने के बाद से ही बॉबी देओल एक से बढ़कर एक रोल कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉबी कॉन्ट्रैक्ट किलर के तौर पर दिखाई दे रहे हैं। कॉन्ट्रैक्ट किलर की भूमिका में बॉबी देओल लुक आप सबको सरप्राइज करेगा। बॉबी अपनी छवी के रोल से अलग हटकर इस अंदाज में खूंखार और इंटेंस नजर आ रहे हैं। इस पूरे ट्रेलर के दौरान हमारा सबसे ज्यादा ध्यान बॉबी के किरदार ने ही खींचा।