Motorola ने आज टेक मार्केट में एक नया मोबाइल फोन Moto G Play (2023) लॉन्च किया है। मोटो जी प्ले (2023) एक लो बजट स्मार्टफोन है जो 90hz display, 16MP Camera, 3GB RAM, MediaTek Helio G37 चिपसेट और 5,000mAh battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। Moto G Play (2023) स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये के करीब है और यह अगले महीने से अमेरिका व कनाडा में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Moto G Play (2023) की स्पेसिफिकेशन्स
मोटो जी प्ले (2023) को कंपनी की ओर से 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। इस फोन की स्क्रीन आईपीएस टीएफटी एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन पंच-होल स्टाईल स्क्रीन सपोर्ट करता है जिसमें तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे नैरो चिन पार्ट दिया गया है।
Motorola Moto G Play (2023) स्मार्टफोन एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसमें आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी37 चिपसेट दिया गया है। यह मोटो मोबाइल 3 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Moto G Play (2023) ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट से लैस 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो जी प्ले 2023 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Moto G Play (2023) आईपी52 रेटिड स्मार्टफोन है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। सिक्योरिटी के लिए जहां इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
Moto G Play (2023) की कीमत
मोटोरोला ने मोटो जी प्ले (2023) स्मार्टफोन को अमेरिकन बाजार में पेश किया है जिसकी कीमत $169.99 है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 14 हजार रुपये के करीब है। Motorola Moto G Play (2023) इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा या नहीं, इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।