Lenovo कंपनी अपने दो नए मोबाइल फोन पर काम कर रही है जो Lenovo K14 और Lenovo K14 Note नाम के साथ लॉन्च होने वाले हैं। ये दोनों लेनोवो स्मार्टफोन Google Play Console पर लिस्ट हुए हैं जहां कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठा है। लेनोवो के14 में जहां 2GB RAM और UNISOC Spreadtrum देखने को मिल सकता है वहीं लेनोवो के14 नोट को 4GB RAM और Mediatek Helio G70 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है।
Lenovo K14 की स्पेसिफिकेशन्स
गूगल प्ले लिस्टिंग में पता चला है कि लेनोवो के14 स्मार्टफोन में 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली स्क्रीन देखने को मिलेगी जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल पर बनी होगी तथा 280डीपीआई सपोर्ट करेगी। इस लेनोवो स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर (2x ARM Cortex-A75 + 6x ARM Cortex-A55) और UNISOC Spreadtrum चिपसेट दिए जाने का खुलासा गूगल प्ले कंसोल पर हुआ है।
Lenovo K14 को गूगल प्ले कंसोल पर 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि शायद लेनोवो के14 एक से अधिक वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री लेगा। लेनोवो के14 में ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली जी57 जीपीयू दिए जाने की खुलासा गूगल प्ले कंसोल में हुआ है।
Lenovo K14 Note की स्पेसिफिकेशन्स
लेनोवो के14 नोट की बात करें तो यह स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। इस मोबाइल फोन की स्क्रीन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली होगी जो 420डीपीआई सपोर्ट करेगी। गूगल प्ले कंसोल पर Lenovo K14 Note को 4जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है तथा इस मोबाइल फोन में भी एंड्रॉयड 11 ओएस दिए जाने की बात कही गई है।
Lenovo K14 Note में 2x ARM Cortex-A75(2000 MHz) + 6x ARM Cortex-A55 ऑक्टाकोर प्रोसेसर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही है जिसके साथ मीडियाटेक एमटी6769 चिपसेट दिए जाने का खुलासा हुआ है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन को एआरएम माली जी52 जीपीयू से लैस दिखाया गया है।
लेनोवो कंपनी की ओर से अभी Lenovo K14 या Lenovo K14 Note किसी भी स्मार्टफोन के लॉन्च, प्राइस या स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई भी डिटेल नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जल्द ही ये दोनों स्मार्टफोन लॉन्च हो जाएंगे।