Motorola Moto X40 5G फोन कल यानी 15 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी अपनी ‘एक्स’ सीरीज़ की शुरूआत चीनी बाजार से करेगी तथा यह मोबाइल फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 processor और 60MP Selfie Camera जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो एक्स40 लॉन्च से पहले आज कंपनी के एक अन्य लो बजट मोबाइल फोन Moto E13 की जानकारी भी सामने आ रही है जो बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। आगे इस सस्ते मोटोरोला स्मार्टफोन की डिटेल्स शेयर की गई है।
Moto E13 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है जहां फोन के नाम के साथ ही इसकी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठाया गया है। यह मोटोरोला मोबाइल कल यानी 13 दिसंबर को गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है जिसे सिंगल-कोर में 318 स्कोर तथा मल्टी-कोर में 995 बेंचमार्क स्कोर प्राप्त हुआ है। मोटो ई13 एक लो बजट स्मार्टफोन होगा जो कम कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा। हमारा अनुमान है कि Motorola Moto E13 का प्राइस 9,999 रुपये से कम ही होगा।
Moto E13 Specifications
गीकबेंच पर सामने आई डिटेल्स के अनुसार मोटो ई13 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च किया जाएग। यह एंड्रॉयड गो एडिशन हो सकता है। इस फोन में 1.61गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जिसके साथ Unisoc T606 चिपसेट देखने को मिलेगा। गीकबेंच पर यह स्मार्टफोन 2जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ है। आशा है कि इस मोबाइल फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। कंफर्म तो नहीं है लेकिन मोटो ई13 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है।

Moto X40 Specifications
कल लॉन्च होने वाले मोटोरोला एक्स40 पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफोन 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो ओएलईडी पैनल पर बनी होगी तथा 165हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। Motorola बता चुकी है कि Moto X40 स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा तथा LPDDR5X RAM पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए Moto X40 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो एक्स40 में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है।
लीक की मानें तो यह फोन 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं साथ ही फोन में आईपी68 रेटिंग भी देखने को मिल सकती है। Moto X40 को 125वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है जिसमें पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।