Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज कुछ दिन पहले ही सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर देखा गया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस गैलेक्सी मोबाइल के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अब बाजार में आने से पहले यह सैमसंग स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल पर भी लिस्ट हो गया है। Google Play Console listing में Samsung Galaxy M04 की रैम और प्रोसेसर की जानकारी भी सामने आ गई है और यह चर्चा और भी तेज हो गई है कि सैमसंग गैलेक्सी एम04 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है।
सैमसंग गैलेक्सी एम04 को गूगल प्ले कंसोल पर 3जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। यहां फोन में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिए जाने की पुष्टि हो गई है जिसके साथ 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह सैमसंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च होगा तथा ग्राफिक्स के लिए इस मोबाइल फोन में पावरवीआर जीई8320 जीपीयू दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 720 × 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन पर काम करेगी।
Samsung Galaxy M04 की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलक्सी एम04 को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में मौजूद गैलेक्सी ए04ई का ही इंडियन वर्ज़न होगा। ऐसे में अगर Samsung Galaxy A04e की स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले इनफिनिटी ‘वी’ सपोर्ट करता है। इस सैमसंग स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.2 x 75.9 x 9.1एमएम और वज़न 188ग्राम है। यह भी पढ़ें: OnePlus को टक्कर देने चला Samsung! ला रहा है नया Galaxy M54 5G Phone, स्पेसिफिकेशन्स होगी दमदार
सैमसंग गैलेक्सी ए04ई में वही प्रोसेसर दिया गया है जो गूगल प्ले कंसोल पर Samsung Galaxy M04 में दिखाया गया है। इस फोन के चिपसेट और ग्राफिक्स जीपीयू दोनों समान ही है। वहीं टेक मार्केट में गैलेक्सी ए04ई 4जीबी तक की रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A04e में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 2.2/अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग मोबाइल 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 4जी एलटीई और 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स के साथ इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।