भारतीय टेक कंपनी लावा ने इस महीने की शुरूआत में ही एक लो बजट स्मार्टफोन Lava Z61 Pro इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। यह फोन 5,774 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। पिछले महीने लावा का एक नया फोन बेंचमार्किग साइट पर लिस्ट हुआ था, जिसका नाम ज़ेड66 बताया गया था। वहीं अब लावा ने अपना यह फोन भारतीय बाजार में उतार दिया है। LAVA Z66 स्मार्टफोन देश में सिर्फ 7,777 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
अपडेट — लावा ने 4 अगस्त को Lava Z66 आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है और फोन की कीमत 7,777 रुपये रखी गई है। इस फोन को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के साथ ही अमेज़न इंडिया से भी Marine Blue, Berry Red और Midnight Blue कलर में खरीदा जा सकेगा। लावा ज़ेड66 की बिक्री कब से शुरू होगी यह जानकारी कंपनी की ओर से अभी नहीं दी गई है। फोन की सेल डेट की जानकारी मिलते ही इस खबर को फिर से अपडेट किया जाएगा।
LAVA Z66 को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी की ओर से फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 7,899 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर LAVA Z66 दो कलर ऑप्शन में लिस्ट हुआ है जिसमें Midnight Blue और Berry Red कलर शामिल है। गौरतलब है कि लावा ज़ेड66 का रेड कलर मॉडल तो खरीद के लिए उपलब्ध है लेकिन ब्लू कलर को फिलहाल स्टॉक आउट बताया जा रहा है।
LAVA Z66
लावा ज़ेड66 ‘मेड इन इंडिया’ फोन है और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने इसे 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.08 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया है। कंपनी की ओर से LAVA Z66 डिसप्ले को 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है जिसके उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है।
LAVA Z66 को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लावा ज़ेड66 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए लावा ज़ेड66 फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
लावा ज़ेड66 एक डुअल सिम फोन है जिसमे 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। 4जी वोएलटीई व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए LAVA Z66 में 3,950एमएएच की बैटरी दी गई है।