Electric Scooter खरीदने का विचार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर हीरो इलेक्ट्रिक ने महिंद्रा ग्रुप के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया है। इस ज्वाइंट वेंचर का मतलब साफ है कि दोनों कंपनियां मिलकर जल्द ही बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पेश करेंगी। साथ ही इस दौरान कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि महिंद्रा समूह हीरो इलेक्ट्रिक की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक ऑप्टिमा और एनवाईएक्स का निर्माण मध्य प्रदेश में अपने पीथमपुर संयंत्र में करेगा ताकि बाजार की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
Mahindra-Hero Electric Scooter
उम्मीद की जा रही है कि इस साझेदारी के साथ, अपनी मौजूदा लुधियाना सुविधा के विस्तार के साथ, हीरो 2022 तक प्रति वर्ष 10 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की अपनी मांग को पूरा करने में सक्षम होगा। वहीं, हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा समूह के बीच यह पार्टनरशिप लगभग 150 करोड़ की है जो अगले 5 साल तक चलेगी। इसे भी पढ़ें: Electric Scooters की मार्केट हिलाने आ गया ये हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है खूबियां
हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजाल ने इस मौके पर कहा, “महिंद्रा ग्रुप कई सालों से इलेक्ट्रिक थ्री- और फोर-व्हीलर्स के मामले में सबसे आग स,एऐओ रहा है, जबकि उपभोक्ता और बी 2 बी सेगमेंट में ईवी में संक्रमण चला रहा है। इस साझेदारी के साथ, हम मांग को पूरा करने के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग को और बढ़ाना चाहते हैं।”
गौरतलब है कि हीरो इलेक्ट्रिक का प्लान इस साल के आखिर तक हर साल एक मिलियन इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडेक्शन करना है। इस ज्वाइंट वैंचर के तौर दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए सप्लाई चेन और शेयर प्लेटफॉर्म डेवल्प करेंगी। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सड़कों पर दिखा Yamaha का नया और स्टाइलिश Electric Scooter, सिंगल चार्ज में देगा 80km की रेंज
लेटेस्ट वीडियो
Mahindra Electric Car
इसके अलावा कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि महिंद्रा एक नई मिड-साइज SUV लाने का विचार कर रही है, जिसे XUV400 के नाम से पेश किया जाएगा। महिंद्रा की यह एसयूवी XUV300 और XUV500 के बीच का मॉडल होगा। इस मिड-साइज एसयूवी का कोड नेम S204 था और इसे Ford के B प्लेटफॉर्म पर बनाने की प्लानिंग थी। इस गाड़ी के जरिए महिंद्रा Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देने का प्लान कर रही है। हालांकि Mahindra और Ford की पार्टनर्शिप काम नहीं कर पाई। अब XUV400 का नाम eXUV300 EV के लिए किया जा सकता है।