Biwi का खौफ़: प्लीज मेरा फोन ठीक मत करना, पत्‍नी जान ले लेगी!

शादीशुदा आदमी को अपनी पत्‍नी से कितना डर लगता है ये तो बात हर किसी को पता है। यह एक कारण है कि पत्‍नी के खौंफ के कारण अक्सर पति कई झूठ बोल जाते हैं। एक ऐसा ही वाक्या हाल ही में सामने आया, जिसे लेकर इंटरनेट पर हर जगह बातें हो रही हैं। अब आप भी यह बात जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया? आमतौर पर लोग खराब फोन को ठीक कराने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार होते हैं, पर कोई फोन न ठीक करने के लिए पैसे खर्च करे तो सुनकर थोड़ा अजीब तो लगता ही है। लेकिन, जनाब बीवी का डर ऐसा होता है कि इंसान जो न कर दे। नीचे आपके इस पूरे मामले की जानकारी देते हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हुआ ऐसा कि एक शख्स ने अपना खराब फोन ठीक न करने के लिए दुकानदार को पैसे दिए। लेकिन दुकानदार ने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देख लोग खूब हंस रहे हैं और इसे तेजी वायरल कर रहे हैं। दुकानदार ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे पसंद है जब ग्राहक अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा देते हैं।’ इसे भी पढ़ें: Google Map से हुई भारी मिस्टेक, गलत पते पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा और फिर…


View this post on Instagram

A post shared by BROTHER (@brotherhq)

फोन रिपेयर पर पहुंचा तो क्या हुआ

एक शख्स ने टूटे स्क्रीन का फोन ठीक करने के लिए टेक्‍नीशियन को दिया। लेकिन, जैसे ही मोबाइल ठीक करने वाले ने फोन खोला तो उसके अंदर एक नोट और 200 डॉलर देखकर हैरान हो गया। फोन के अंदर मौजूद नोट में लिखा था, ‘प्‍लीज इस फोन को ठीक मत करना, वरना मेरी पत्‍नी मुझे जीने नहीं देगी। ये 200 डॉलर आपके लिए हैं, इसे रख लो। इसके बाद की कहानी तो आप जानते ही हैं। इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर जल्द आएगा नया फीचर, कई सालों का इंतजार होगा खत्म

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो वायरल हो गया है और अब तक 12.3 मिलियन से अधिक बार इस वीडियो को देखा गया है। वहीं, इस वीडियो को 1.6 मिलियन से अधिक लाइक और लगभग 10,000 कमेंट मिले हैं। एक उपयोगकर्ता ने कहा, “पैसे रखो लेकिन यह देखने के लिए इसे ठीक करो कि वह क्यों घबराया हुआ।” एक अन्य ने सुझाव दिया, “पैसे लो, इसे ठीक करो, पत्नी को नोट दिखाने पर अधिक पैसा कमाओ।”

LEAVE A REPLY