मनोज बाजपेयी ने शेयर किया वीडियो, Family Man 3 की तरफ कर रहा हिंट

Highlights
  • Family Man को साल 2019 में रिलीज किया गया था।
  • Family Man के सीजन 1 और सीजन 2 को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
  • माना जा रहा है कि इस साल Family Man 3 रिलीज होगी।

Family Man 3 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक नई आशा जागी है। दरअसल, Manoj Bajpayee की चर्चित वेब सीरीज The Family Man के तीसरे सीजन की रिलीज डेट को लेकर खबरों का माहौल गरम है। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘फैमिली’ का जिक्र किया गया है। इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस होली पर फैमली मैन 3 रिलीज होगी। लेकिन, कुछ यूजर्स का कहना है कि यह उनकी नई सीरीज गुलमोहर के बारे में है।

होली पर रिलीज होगी Family Man 3?

मनोज बाजपेयी द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा है, ‘हैलो हैलो हैलो, बहुत टाइम हो गया नहीं? मेरी बात गौर से सुनिए। इस होली आपकी फैमिली के लिए आ रहा हूं अपनी फैमिली लेकर, जुड़े रहिए।’ मनोज बाजपेयी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘फैमिली के साथ आ रहा हूं, स्वागत नहीं करोगे हमारा।’ इसे भी पढ़ें: हिंदी में आ रही इस साउथ स्टार की फिल्म, जानें- कब और किस OTT पर होगी स्ट्रीम

इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस होली यानी 8 फरवरी को द फैमली मैन 3 रिलीज की जाएगी। लेकिन, ऐसा भी हो सकता है कि इस दिन Family Man 3 का ट्रेलर जारी किया जाए। हालांकि, आपको बता दें कि अभी रिलीज डेट को लेकर कोई पक्की डेट सामने नहीं आई है। वहीं, मनोज ने भी फैमली मैन का नाम नहीं लिया है। इसलिए अभी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता। इसे भी पढ़ें: Netflix पर देखें ये 10 बेस्ट कॉमेडी हिंदी फिल्में, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

गौरतलब है कि मनोज बाजपेयी ‘द फैमिली मैन’ में श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई थी। इस सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। वहीं, अभी हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते हैं कि वीडियो में मनोज बाजपेयी ‘फैमिली मैन 3’ की बात कर रहे हैं या अपनी किसी दूसरी अपकमिंग फिल्म या सीरीज के बारे में हिंट दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY