‘द फैमिली मैन 3’ फैन्स को झटका, मनोज बाजपेयी ने बताई थी Gulmohar की रिलीज डेट

Highlights
  • मनोज बाजपेयी की न्यू फिल्म Gulmohar अगले माह ओटीटी पर आएगी।
  • Gulmohar को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
  • इस फिल्म में मनोज के अलावा शर्मिला टैगोर, कावेरी सेठ, सिमरन आदि एक्टर हैं।

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन को लेकर कल तक खुशी मना रहे दर्शक आज गम में हैं। दरअसल, मंगलवार को मनोज बाजपेयी ने इशारा किया था कि इस होली पर वो अपनी फैमिली लेकर आ रहे हैं। इस बात को लेकर अंदाजा लगाया जाने लगा कि द फैमिली मैन’ का सीजन 3 होली पर आ रहा है। लेकिन, ऐसा नहीं है क्योंकि जिस बारे में बात की जा रही थी वह उनकी अपकमिंग फिल्म Gulmohar थी जो कि आगले माह होली के आस-पास रिलीज होगी।

दरअसल, मनोज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। हालांकि, वीडियो में कहीं भी सीरीज के नाम का जिक्र नहीं किया था। लेकिन, फैमली नाम सुनते ही इंटरनेट पर The Famliy Man 3 Release Date को लेकर खबरें आने लगीं। साथ ही लोगों को उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। लेकिन, अगले ही दिन बॉलीवुड एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग ओटीटी फिल्म Gulmohar का पोस्टर शेयर किया है जिसमें शर्मिला टैगोर , कावेरी सेठ, सिमरन, सूरज शर्मा, उत्सवी झा भी नजर आ रही हैं।

Gulmohar को अगले माह 3 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘फैमिली से मिलाने का वादा किया था तो निभाना तो पड़ेगा न? 3 मार्च को बत्रा फैमिली केवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।’

फैमली मैन फैन्स हुए मायूस

हालांकि, लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी मायूसी जाहिर की। कुछ लोगों ने लिखा है- ये उम्मीद नहीं थी, कल मैंने सबको बताया कि फैमिली मैन 3 आ रही है। वहीं, दूसरी ओर एक यूजर ने कहा- सर आप यकीन नहीं करोगे कि पहला शब्द फैमिली सुनकर कितना उत्साहित था। वहीं, कुछ यूजर्स ने इसपर खूब मीम शेयर किए।

LEAVE A REPLY