Xiaomi की जब इंडिया में एंट्री हुई थी, इस कंपनी के साथ-साथ Manu Kumar Jain का नाम भी उभरा था। मुन ने सीधे प्रेसिडेंट के पद के साथ शाओमी इंडिया की शुरूआत की थी। लेकिन अब 9 साल के लंबे साथ के बाद मनु और शाओमी का साथ टूट गया है। बड़ी खबर आई है कि मनु कुमार जैन ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए Xiaomi Group को छोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर से इस बड़े फेरबदल के बाद यह चर्चा भी तेज हो गई है कि अब मनु जैन Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio को ज्वाइन कर सकते हैं।
Change is the only constant in life!
Last 9 years, I’m lucky to have received so much love that it makes this goodbye so difficult. Thank you all. ❤️
The end of a journey also marks the beginning of a new one, full of exciting opportunities. Hello to a new adventure!#ManuJain pic.twitter.com/sVgahC7zhr
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 30, 2023
Manu – Xiaomi हुए अलग
मनु कुमान जैन इस वक्त शाओमी ग्रुप के ग्लोबल वाइस प्रेजिडेंट थे। आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये बड़ी घोषणा की है। मनु ने अनाउंस कर दिया है कि उन्होंने Xiaomi Group में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और अब वह कंपनी के कार्यभार से निवृत हो गए हैं। गौरतलब है कि मनु ने साल 2014 में शाओमी के साथ अपनी नई पारी शुरूआती की थी और अब 9 साल के लंबे सफर के बाद 2023 के पहले महीने में कंपनी से नाता तोड़ लिया है। यह भी पढ़ें: OPPO Reno 8T 5G फोन 3 फरवरी को होगा इंडिया में लॉन्च, जानें कितना होगा प्राइस और कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स
Jio ने जुड़ेंगे Jain?
शाओमी ग्रुप को छोड़ देने की यह घोषणा वाकई में चौंका देने वाली है। वहीं दूसरी ओर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो रहा है कि मनु कुमार जैन अब Reliance Jio को ज्वाइन कर सकते हैं। दरअसल कुछ ही दिन पहले मनु जैन ने रिलायंस जिओ के चेयरमैन Mukesh Ambani से मुलाकात भी थी। इस मीटिंग के बाद मनु ने मुकेश को ‘भाई’ कहते हुए उन्हें ‘true visionary’ कहा था।
उपर लगी फोटो में देख सकते हैं कि मुकेश अंबानी और मनु ने मुलाकात के दौरान कपड़े भी एक जैसे ही पहने हैं। हॉं, अंतर सिर्फ जूतों का है लेकिन क्या पता जैन के जियो में जाने के बाद यह फर्क भी खत्म हो जाए। पुख्ता तो अभी कुछ भी नहीं है लेकिन बातें बन रही है कि शायद मनु कुमार जैन अब चीनी कंपनी शाओमी को छोड़कर भारतीय कंपनी रिलायंस जियो को अपना सकते हैं।
कैसा रहा मनु जैन का शाओमी के साथ सफर
Global VP, Xiaomi के पद से इस्तीफा देने वाले मनु कुमार जैन से जुलाई 2021 में भारत को छोड़कर दुबई में शिफ्ट हो गए थे। इससे पहले वह 7 साल तक शाओमी इंडिया के लिए काम करते रहे जिसकी शुरूआत उन्होंने वर्ष 2014 से की थी। मनु जैन की अगुवाई में ही साल 2017 में शाओमी इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बना था। ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट के साथ ही मनु कुमार जैन Managing Director of Indian Subcontinent की पॉजिशन पर भी काम कर चुके है। इस पद पर वो भारत सहित बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और श्री लंका काम-काज देखते थे।