Maruti Suzuki India Limited आखिरकार अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। खबरों की मानें तो कंपनी अगले साल होने वाले Auto Expo 2023 Maruti Ev को पेश करेगी जो कि एक SUV होगी।साथ ही बताया जा रहा है कि इस कार का साइज इंडिया में मौजूद Hyundai Creta के आस-पास होगा। वहीं, इस नई EV के आने से इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद Tata Ev और MG Ev को खतरा हो सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो मारुती EV को सिंगल चार्ज में 500km तक चलाया जा सकेगा।
Maruti Suzuki EV
Autocar India द्वारा इस बात की जानकारी सामने आई है कि Maruti Suzuki India Limited अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक कॉम्पेक्ट एसयूवी को Auto Expo 2023 को पेश करेगी। मॉडल कंपनी के सभी नए इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर का प्रीव्यू करेगा और टोयोटा के साथ मिलकर इसे बनाया जाएगा। टोयोटा भी बाद में अपने बैनर तले इसी तरह का प्रोडक्ट को पेश करेगी।
नई EV को कोडनेम YY8 है और यह SUV 27PL प्लेटफॉर्म पर बनी होगी। इसके अलावा Maruti की इस बैटरी वाली कार को Rs 13 to Rs 15 लाख के बीच पेश किया जा सकता है। अगर इस कीमत में यह ई-कार आती है तो काफी वैल्यू फॉर मनी होगी।
इसके अलावा माना जा रहा है कि यह YY8 SUV इंडियन मार्केट में मौजूद MG ZS EVz के साइज जितनी होगी और इसकी रेंज Tata Nexon EV Prime के आस-पास होगी। इसके अलावा इस ई-कार को January-February 2025 तक मार्केट में उतारा जा सकता है।