Maruti eVX Electric SUV को आखिरकार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर दिया गया है। इस ई-कार को मारुति सुजुकी ने कॉन्सेप्ट मॉडल के तहत पेश किया है। वहीं, अगर बात करें ईवीएक्स सुजुकी की तो यह मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी है। साथ ही कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV में 60kWh बैटरी पैक दिया है जिसे एक बार चार्ज करने पर 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। आइए आगे आपको इस ई-कार की कीमत और बाकि फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दें कि यह Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इससे पहले कंपनी के पास कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं थी। वहीं, अगर बात करें EVX की तो कंपनी इसे साल 2025 में लॉन्च करेगी। फिलहाल यह एक कॉन्सेप्ट कार है। इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही Hyundai Creta, अब होगी Tata-Mahindra को परेशानी
A historic moment that we will surely look back to in the future.
To know more, visit: https://t.co/FY2fUpoo3w#AutoExpo2023 #ImagineXt #ExpoVerse #ElectricCars #EV #EVX #MarutiSuzukiAtAutoExpo #MarutiSuzuki #FutureOfMobility #Sustanability #Technology pic.twitter.com/uobON2CC4G
— Maruti Suzuki (@Maruti_Corp) January 11, 2023
कार का लुक
साथ ही लुक की बात करें तो देखने में यह Maruti Baleno पर आधारित लग रही है। इसके बाहरी हिस्से में कर्वी लुक वाले हैं। साथ ही इसमें एसयूवी डिजाइन देखने को मिलता है। यह एरोडायनामिक सिल्हूट, लंबे व्हीलबेस, छोटे ओवरहैंग्स और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। कंपनी के अनुसार इसकी लंबाई 4.3 मीटर है। इसे भी पढ़ें: Auto Expo 2023: लॉन्च होंगी ये बैटरी वाली कार!, लंबी रेंज के साथ लुक भी होगा शानदार
अगर आप देखें तो इस ई-कार में आगे की तरफ कोई ग्रिल नहीं है। इसके अलावा हेडलाइट्स और डीआरएल का सेटअप पूरी तरह से एलईडी है। वहीं, साइड में ओआरवीएम की जगह कैमरा मौजूद हैं। दरवाजे खोलने के लिए फ्लश डोर हैंडल्स मिलेंगे। हालांकि फिलहाल यह कॉन्सेप्ट मॉडल है, जिसके प्रोडक्शन में आने तक कई बदलाव किए जाएंगे।
Maruti Electric SUV eVX के टॉप फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- प्लेटफॉर्म: नया डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म
- बैटरी: 60kWh का बैटरी पैक
- ड्राइविंग रेंज: 550km तक
नोट: अभी इस कार की कीमत और प्राइस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।