इंडिया की कार मार्केट में मारुति सुजुकी एक जाना-माना नाम है। वहीं, अब कंपनी एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी (Electric Car) को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। दरअसल, कंपनी काफी सालों से इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। वहीं, अब कंपनी की वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन की जानकारी सामने आई है। वेबसाइट topspeed ने Maruti Suzuki WagonR electric car के कुछ नए स्पाई शॉट्स शेयर किए हैं, जिससे पता चलता है कि गाड़ी पूरी तरह वैगनआर ही है।
Maruti Suzuki WagonR electric car
तस्वीरों के आधार पर बात करें तो गाड़ी का डिजाइन वैगनआर की तरह ही लग रहा है, जिसे हम काफी सालों से देख रहे हैं।इसलिए हमें लगता है कि कार के अंदर बैठने वालों के लिए काफी हेडरूम होगा। वहीं, गाड़ी के अप-फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स को ऊपर रखा गया है और मेन हेडलैम्प यूनिट बम्पर पर हैं। इतना ही नहीं इस कार में प्रोजेक्टर सेटअप को देखा गया है। साथ ही गार में फॉग लैंप दिखाई दिए हैं। इसे भी पढ़ें: इस Electric Car ने किया कमाल, महज 2,000 रुपए खर्चे में 1,900 Km का सफर किया तय
इसके अलावा कार साइड प्रोफाइल वैगनआर की तरह लग रही है। वहीं, अलॉय व्हील्स के पहिये इग्निस से लिए गए लगते हैं इसलिए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि टायर का आकार भी इग्निस के जैसे ही होना चाहिए और अलॉय व्हील्स का साइज 15 इंच हो सकता है। कार के रियर पर वर्टिकल टेल लैंप्स ब्लैक आउट फिनिश में हैं। हालांकि, नंबर प्लेट के ऊपर एक क्रोम स्ट्रिप है जिसे कवर किया गया है क्योंकि गाड़ी का नाम वहीं लिखा होने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: आ गया फोल्ड होने वाला Electric Scooter, अनूठी AI तकनीक टक्कर होने से पहले ही देगी अलर्ट, कीमत उड़ा देगी होश
सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता पहले से ही सीएनजी से चलने वाले वाहनों और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने 1.5-लीटर डीजल इंजन को वापस लाने की योजना को टाल दिया है। मारुति सुजुकी पहले से ही फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी वाहनों की पेशकश करती है और उनके कुछ वाहन एसएचवीएस माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आते हैं। स्विफ्ट, विटारा ब्रेज़ा और डिजायर को जल्द ही सीएनजी पावरट्रेन मिलेगा और उनके आने वाले वाहनों को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक मिलेगी।
Good
Darbaje ke handle bhi badlo thum 👍walae handle lagao
Darbaje ke handle bhi badlo thum 👍walae handle lagao