पिछले कुछ माह से चीनी कंपनी मीज़ु के नए फोंस की लीक काफी आ रही है। हाल में मीज़ु एम15 सीरीज के बारे में जानकारी आई थी जिसके अनुसार कंपनी 3 फोन को लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार कंपनी एम15, एम15 लाइट और एम15 प्लस मॉडल को लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ दिन पहले इन फोंस को सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है और आज एक बार फिर से इस फोन की लीक सामने आई है। चीन के एक वेईबो यूजर ने इस पोस्ट को डाला है। इस फोन की जानकारी फोन मिनिस्ट्री आॅफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी चीन के यहां लीक हुई है।
लीक में तीनों फोन की जानकारी आई है जिसमें आप स्पष्ट रूप से मॉडल नंबर को देख सकते हैं। इन फोंस को 22 मार्च को मिनिस्ट्री आॅफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर लिस्ट किया गया था। मॉडल नंबर एफ871 को मीज़ु एम15 लाइट कहा जा रहा है जबकि मीज़ु एम881 मॉडल को एम15 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसी तरह एम15 प्लस का मॉडल नंबर एम891 हो सकता है। मॉडल नंबर के अलावा भी इन फोंस की जानकारी आई है।
मीज़ु एम881 की डायमेंशन 143x72x7.25एमएम है और इमसें 5.46-इंच की स्क्रीन दी गई है। पावर बैकअप के लिए 2,900 एमएएच की बैटरी है। यह फोन दोहरा सिम सपोर्ट करता है और फोन में जीएमएस, 3जी के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस की जानकारी भी उपलब्ध है।
इसी तरह एम891 में आपको 5.95-इंच की स्क्रीन मिलेगी। वहीं इस फोन का डायमेंशन 153.8x78x25x7.25एमएम है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फोन भी एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस सपोर्ट की जानकारी उपलब्ध है।
जहां तक एम871 की बात है तो इस फोन का डायमेंशन 143.62×72.38×7.5एमएम है। मीज़ु एम15 की तरह ही इसमें भी आपको 5.46-इंच की स्क्रीन मिलेगी। हालांकि इसमें दो बैटरी की जानकारी है। लीक के अनुसार एम871 में आपको 3,000 या 3,050 एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी।
हालांकि लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन जिस तरह से खबरें आ रही है। उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि मीज़ु द्वारा इन फोंस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।