कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी कि इंडिया में Electric Cars की डिमांड को देखते हुए MG Motor आने वाले समय के लिए बड़ी प्लानिंग कर रहा है। हाल ही में खबर सामने आई थी कि कंपनी ही टू-डोर वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार MG E230 EV को Auto Expo 2023 पेश करने वाली है। वहीं, अब इस नई और छोटी EV को भारतीय सड़कों पर पहली बार स्पॉट किया गया है।
लॉन्च से पहले सड़कों पर स्पॉट हुई Small Electric Car
Autocar India की वेबसाइट ने इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया है। तस्वीर से साफ है कि MG ने टेस्टिंग के लिए Air EV का लेफ्ट-हैंड ड्राइव वर्जन इस्तेमाल किया है। ऐसा लगता है कि बूट पर एक स्पेयर टायर लगाया गया है जो हमने ग्लोबल मॉडल पर भी देखा था। इंडोनेशिया में, Air EV को 12-इंच के स्टील व्हील्स के साथ सेल की जाती है। हालांकि, भारत में, हमें स्टाइल वाले पहिए देखने को मिल सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अरे वाह! आ गई दुनिया कि पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 7 महीने!
रिपोर्ट के अनुसार, E230 के हाई वेरिएंट में वुडन और फॉक्स एल्युमिनियम इंसर्ट के साथ सॉफ्ट-टच मटीरियल दिया जा सकता है। साथ ही उम्मीद है इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का डुअल-स्क्रीन लेआउट होगा। अगर बात करें लुक की तो इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का डिजाइन बहुत ही अनोखा है। इसमें फंकी एलिमेंट्स और डिजाइन लैंग्वेज के साथ टू-डोर बॉडी स्टाइल हैं। यह MG के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) पर आधारित है। यह प्लेटफॉर्म अलग-अलग बॉडी स्टाइल बनाने में भी सक्षम है।
कम होगी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत
इसका कोडनेम E230 है और यह Wuling Air EV पर आधारित होगी। आपको बता दें कि Wuling MG का सिस्टर ब्रांड है और उन्होंने हाल ही में इंडोनेशिया में Air EV को पेश किया था। हालांकि, एमजी बाजार में लॉन्च करने से पहले एयर ईवी में कुछ बदलाव करेगा। आधिकारिक तौर कंपनी ने हाल ही में बयान दिया था कि भारत के लिए इस कंपनी की अपकमिंग ईवी की कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये के आस-पास होगी। इसलिए हमें उम्मीद है कि MG E230 EV की कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम से कम हो सकती है। इसे भी पढ़ें: टाटा की Electric Car मार्केट पर कब्जा करने की तैयारी, चुपके से बना डाली बैटरी से चलने वाली सफारी
MG ZS EV
बता दें कि कुछ समय पहले ही इंडिया में कंपनी ने MG ZS EV का फेस लिफ्ट वेरिएंट पेश किया था। इसके लिए कंपनी ने दुनिया भर में एमजी के खास डिजाइन संकेतों को अपनाया गया है। इसमें नई इलेक्ट्रिक डिजाइन की ग्रिल के साथ 17 इंच के टॉमहॉक हब डिजाइन के एलॉय व्हील दिया गया। फुल एलईडी हॉकआई हेडलैंप और नए एलईडी टेल लैंप देखने वालों को पल भर में दीवाना बना लेते हैं और उसे नया लुक देते हैं इसे देखने वालों पर जबर्दस्त इम्प्रैशन पड़ता है।