Xiaomi ने अक्टूबर में भरातीय टेक मंच पर अपनी नई ‘मी 10टी’ सीरीज़ को पेश किया था। कंपनी की ओर से इस सीरीज़ के तहत Xiaomi Mi 10T और Xiaomi Mi 10T Pro को ही इंडिया में पेश किया गया था। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी इस सीरीज के अंदर तीसरा फोन शाओमी मी 10टी लाइट को भी पेश कर सकती है। दरअसल, Xiaomi Mi 10T Lite स्मार्टफोन को मॉडल नंबर M2007J17G के साथ थाईलैंड की सार्टिफिकेशन NBTC पर स्पॉट किया गया है। इससे जानकारी मिली है कि फोन इंडिया में जल्द ही पेश किया जा सकता है। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
NBTC से पहले Xiaomi Mi 10T Lite स्मार्टफोन को ब्लूटूथ एसआईजी अथॉरिटी पर स्पॉट किया गया था। खास बात कि एनबीटीसी वेबसाइट पर सिर्फ मॉडल नंबर ही नहीं बल्कि फोन के नाम Mi 10T Lite को भी लिखा गया है। इस लिस्टिंग ने साफ कर दिया है कि शाओमी Mi 10T Lite को जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: iPhone 12 Mini की तरह Xiaomi ला सकती है Redmi Mini, जानें क्या होगा खास
Xiaomi Mi 10T Lite
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 के साथ यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट पर रन करता है। इसे भी पढ़ें: रिटेलर्स हुए Xiaomi से परेशान, Redmi K20 बना जी का जंजाल
Xiaomi Mi 10T Lite क्वाड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन को 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,820एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया हैं।
शाओमी मी 10टी लाइट को यूरोप में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत EUR 279 यानि लगभग 24,000 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत EUR 329 यानि लगभग 28,300 रुपये है। उम्मीद है कि भारत में भी यह फोन इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च होगा।