Xiaomi की मी सीरीज के अपकमिंग फोन Mi 11 Ultra को लेकर पहली बार जानकारी सामने आई है। चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने हैंडसेट के बारे में कुछ अहम खुलासा किया है। टिप्सटर का कहना है कि कंपनी चुपचाप मी 11 के प्रो मॉडल पर काम कर रही है। हालांकि, अभी फोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस नए फोन को Mi 11 Ultra के नाम से पेश किया जाएगा। आइए आगे जानते हैं Mi 11 Ultra बारे में अभी तक क्या कुछ सामने आया है।
लीक के अनुसार कथित Mi 11 अल्ट्रा में 2K डिसप्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच-होल कटआउट और चार-तरफ घुमावदार किनारे होंगे। इसके अलावा फोन में 67W वायरलेस चार्जिंग तकनीक और बड़ी बैटरी होगी। इसके अलावा फोन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि Xiaomi Mi 11 को ग्लोबल मार्केट में 8 फरवरी को दोपहर 1 बजे CET (5:30 pm IST) पर पेश किया जाएगा। इसके अलावा Xiaomi इस इवेंट में हमें Mi 11 प्रो और Mi 11 लाइट को भी पेश कर सकती है। लेकिन, फिलहाल यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता। इसे भी पढ़ें: Xiaomi का बड़ा कारनामा, अब ‘हवा’ में चार्ज होगा स्मार्टफोन, आ गई नई टेक्नॉलजी
बता दें कि Xiaomi ने Mi 11 स्मार्टफोन को पिछले साल के अंत में लॉन्च किया था, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट के साथ पेश किया गया था। वहीं, दूसरी ओर रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी मी सीरीज के अन्य स्मार्टफोन Mi 11 Pro और Mi 11 Lite पर भी काम कर रही है।
कुछ समय पहले सामने आई एक लीक के अनुसार मी 11 को दो रैम वेरिएंट्स में लाया जाएगा, जिनमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल होगी। वहीं मी 11 लाइट स्मार्टफोन 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लाॅन्च होगा। Mi 11 में Gray और Blue कलर तथा Mi 11 Lite में Pink, Black और Blue hue कलर उपलब्ध होंगे। इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने किया था Xiaomi को ब्लैकलिस्ट, इस चीनी कंपनी ने यूएस आर्मी पर ही ठोक दिया मुकदमा
दूसरी ओर Xiaomi Mi 11 Lite फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फिंगरप्रिंट सेंसर साईड पैनल पर पावर बटन में दिया जा सकता है। लीक के अनुसार फोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट देखने को मिल सकता है। बता दें कि फिलहाल मार्केट में मौजूद POCO X3 ही एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जो इस चिपसेट के साथ काम करता है।