शाओमी इंडिया में अपने स्मार्टफोन का पोर्टफोलियो आगे बढ़ाते हुए एक नए डिवाइस Mi 11X को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर मीडिया इनवाइट जारी कर इस बात का ऐलान किया है कि 23 अप्रैल को इंडियन मार्केट में फोन पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इंडिया में लॉन्च होने वाला मी11एक्स चीन में लॉन्च हो चुके Redmi K40 के रूप में दस्तक देगा। इससे पहले कंपनी रेडमी के40 को ग्लोबली Poco F3 के रूप में लॉन्च कर चुकी है। फिलहाल, Xiaomi ने इस फोन के फीचर्स को सार्वजनिक नहीं किया है। Mi 11X को Redmi K40 / POCO F3 के रूप में लॉन्च किया जाएगा इसलिए हम पहले से ही जानते हैं कि इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगी।
Redmi K40
बता दें कि रेडमी के40 फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था और माना जा रहा है कि यह ग्लोबली Poco F3 के रूप में लॉन्च होगा। Mi 11 सीरीज़ की भारत लॉन्चिंग अभी रहती है, और अब प्रतीत हो रहा है कि इसमें Mi 11X भी शामिल होगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi और Oppo भी बनाएंगे 5G मोबाइल प्रोसेसर, Qualcomm और Samsung को मिलेगी कड़ी चुनौती
Mi 11X specifications
Mi 11X फोन में 6.67-inch full-HD+ (1,080×2,400 pixels) एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। वहीं, फोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 870 SoC के साथ 12GB तक LPDDR5 RAM के साथ आएगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 48MP का सोनी IMX582 प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अलावा 8MP का सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो सेंसर होगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi की भारत में बड़ा धमाका करने की तैयारी, Mi 11 Lite स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
फोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, Infrared (IR), और USB Type-C पोर्ट मौजूद होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। फोन में 4,520mAh बैटरी मिल सकती है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।