चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने इस साल के शुरुआत में CC9 सीरीज़ को लॉन्च किया था। इस सीरीज़ के अंतर्गत कंपनी द्वारा CC9 और CC9e को पेश किया गया था। वहीं, अब एक नई लीक के अनुसार कंपनी इस सीरीज के अंदर Mi CC9 Pro को 24 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक लीक से Mi CC9 Pro की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन का पता चला है। टिप्स्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Mi CC9 प्रो को 24 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस फोन में Visionox द्वारा कर्व्ड स्क्रीन डिसप्ले हो सकता है। साथ ही डिवाइस स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Mi CC9 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा होगा। कंपनी इस फोन में 108 मेगापिक्सल ISOCELL Bright HMX कैमरा सेंसर देगी। इसे भी पढ़ें: 4030एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और 48 एमपी ट्रिपल कैमरे के साथ Xiaomi Mi 9 Lite लॉन्च
मी सीसी9 प्रो कैमरा की बात करें तो फोन में सैमसंग का 108 मेगापिक्सल ISOCELL Bright HMX सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। इस सेंसर में 100 मिलियन पिक्सल दिए हैं जो बेहद ही ज्यादा ब्राइट लाईट होने पर भी शानदार फोटो खींचने में सक्षम है। Samsung द्वारा पेश किया गया यह नया सेंसर 1/1.33-इंच का है जो अधिक से अधिक रोशनी सोखने की क्षमता रखता है।
ISOCELL Bright HMX में Samsung ने Tetracell टेक्नोलॉजी का यूज़ किया है। यह तकनीक चार अलग-अलग पिक्सल को साथ लेकर काम करती है और चारों से कैप्चर फोटो को एक बनाती है। एक ही आब्जेक्ट पर चार पिक्सल के काम से लो लाईट में भी फोटो अच्छी क्लिक होती है और साथ ही फोटो में न्वाइस बेहद कम होने से आब्जेक्ट के कलर भी बखूबी कैप्चर होते हैं। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 8 फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट, 9 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च
वहीं अधिक रोशनी होने की कंडिशन में Samsung का 108-megapixel camera sensor कंपनी के ही Smart-ISO मेकनिज़म पर काम करेगा जो। इस प्रक्रिया में ISOCELL Bright HMX रोशनी को कंट्रोल कर पिक्सल को बेहतर बनाता है। गौरतलब है कि सैमसंग का यह नया सेंसर 6016 x 3384 पिक्सल रेज्ल्यूशन पर 6K वीडियो बनाने की क्षमता रखता है वहीं साथ ही यह सेंसर 30 fps (फ्रेम पर सेकेंड) की स्पीड से शूटिंग कर सकता है।