BMW ग्रुप आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए तैयार दिखाई दे रहा है। दरअसल, Mini India ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Mini Cooper SE Electric हैचबैक को आधिकारिक तौर पर टीज करना शुरू कर दिया है जिससे इशारा मिलता है यह इलेक्ट्रिक कार जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने सोशल मीडिया के अलावा मॉडल को मिनी इंडिया की वेबसाइट (mini.in) पर ‘कमिंग सून’ के साथ भी लिस्ट कर दिया है। हालांकि, इसके लॉन्च टाइमलाइन पर अभी तक कोई शब्द नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कुछ हफ्तों में यह लक्जरी इलेक्ट्रिक हैचबैक पेश की जाएगी।
Mini Cooper SE Electric Cooper
मिनी इंडिया ने टि्वटर हैंडल पर 22 अक्टूबर, 2021 को गाड़ी से जुड़ा एक फोटो शेयर किए थे। जिसमें उसे चार्ज होते दिखाया गया था। साथ ही कैप्शन में लिखा गया था, “आने वाला कल यही है। क्या आप तैयार हैं?” आपको याद दिला दें कि इस नई MINI Cooper SE थ्री-डोर electric hatchback को साल 2019 में पेश किया गया है। वहीं, अब इसे इंडिया में CBU-route के माध्यम से लाया जा रहा है। यह EV पेट्रोल वर्जन की तुलना में लगभग 145 किलोग्राम भारी है। इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! इंडिया में आ गई हाई स्पीड Electric Car, रॉकेट की रफ्तार से दौड़ेगी सड़कों पर
The future is here. Are you ready?#TheFirstAllElectricMINI #ChargedWithPassion #MINIIndia #ElectricVehicle #EV #ElectricAutomobile #GoElectric #MINIElectric⚡️ #BIGLOVE #MINILife #MINIGram #MINIGoesElectric #ElectricCar #ElectricLife #EnvironmentFriendly #ElectricTomorrow pic.twitter.com/fmo9lgOHqx
— MINI INDIA (@MINIOfficial_IN) October 22, 2021
Mini Cooper SE Electric Cooper का डिजाइन
अगर बात करें इस कार के डिजाइन की तो मिनी कूपर एसई में ब्लैंक फ्रंट ग्रिल है, जो क्रोम सराउंड के साथ आती है। इसके अलावा ‘एस’ की जगह एक नया ‘ई’ बैज कार में मिलता है। यह मॉडल नए अलॉय व्हील्य के साथ आता है। गाड़ी में एलईडी डीआरएल के साथ गोल हेडलैम्प, यूनियन जैक थीम वाली एलईडी टेललाइट्स, गोल ओआरवीएम और उस मिलते-जुलते सिल्हूट सहित सभी ट्रेडमार्क डिजाइन एलीमेंट्स को बरकरार रखा गया है। गाड़ी में इसके अलावा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वाले सर्कुलर सेंटर कंसोल हो सकता है, जबकि मिनी मल्टी-फ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल कंसोल भी होंगे। इसे भी पढ़ें: जल्द सड़कों पर दौड़ेगी ‘Foldable’ Electric Car, जानें इसकी खासियत
लेटेस्ट वीडियो
Mini Cooper SE Electric Cooper फीचर्स
नई मिनी कूपर एसई में 32.6kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है और इसमें सिंगल चार्ज पर WLTP सर्टिफाइड रेंज 233 किलोमीटर है। बैटरी पैक को एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 184 पीएस की शक्ति और 270 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि यह 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि इसकी इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित अधिकतम गति 150 किमी प्रति घंटे है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को 11kW चार्जर का उपयोग करके 2.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 50kW DC फास्ट चार्जर इसे केवल 35 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।