Minix ने लॉन्च की खूबसूरत डिजाइन वाली SmartWatch, देखें कीमत और फीचर्स

Minix- स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन एक्सेसरीज सेगमेंट में तेजी से बढ़ रही है। वहीं, कंपनी ने हाल ही में अपनी नवीनतम स्मार्टवॉच- Minix Prime को पेश किया है। इस वॉच में ऐसी कई सुविधाएं हैं जिसके दम पर यह सैमसंग जैसी कंपनी के स्मार्टवॉच को टक्कर दे पाएगी। मिनिक्स प्राइम बहुभाषी है और इसमें रोटरी एनकोडर, मास डायल, सूचना रिमाइंडर, कॉल रिजेक्शन और रिमोट कंट्रोल हैंड मशीन फोटो जैसी कई उपयोगी विशेषताओं से लैस है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच स्वास्थ्य निगरानी, नींद की निगरानी और बहु-खेल मोड भी प्रदान करती है।

Minxi Prime की कीमत

Minix Prime की कीमत की बात करें तो इसे Rs 4999 में पेश किया गया है। इस वॉच को कंपनी की वेबसाइट और दूसरी ई-कॉमर्स साइट पर सेल किया जा रहा है। वहीं, नई लॉन्च की गई स्मार्टवॉच IP67-सर्टिफिकेशन के साथ पानी, पसीना और धूल प्रतिरोधी बनाती है। साथ ही वॉच एंडरॉयड 5.0 और आईओएस 9.0 और इसके बाद के वर्जन के साथ चलेगी।

minix-prime-watch

कंपनी का कहना है कि मिनिक्स प्राइम स्मार्टवॉच सेगमेंट में एक इनोवेटिव प्रोडक्ट है। यह एक गतिशील यूआई के साथ एक अनुकूलन योग्य वॉच है जो हमारे ग्राहकों को अपने अनुभव को निजीकृत करने की अनुमति देती है।

गौरतलब है कि स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ ईयरबड्स या ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) की सेल में एक साल के अंदर 280 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह स्मार्ट डिवाइसेस के मामले में काफी तेज है। इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान भी इस कैटगरी में काफी तेजी देखने को मिली है। काउंटरपॉइन्ट रिसर्च के सीनीयर एनालिस्ट अंशिका जैन का कहना है कि स्मार्टवॉच सेगमेंट में घरेलू ब्रांड तेजी से बढ़ हे हैं। भारतीय कंपनियों को सेलेब्रिटी से विज्ञापन, इंट्रोडक्टरी प्राइस स्कीम, डिस्काउंट ऑफर, ऑफोर्डेबल और फीचर फुल डिवाइस और तेजी से नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जैसे स्ट्रेटीजी का फायदा मिल रहा है।

लेटेस्ट वीडियो

मार्केट ट्रेलर पेज के मुताबिक़ स्मार्टवॉच सेग्मेंट में तीन बड़ी कंपनियां boAt, Noise और Firebolt हैं, जिन्होंने 66 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा किया हुआ है। स्मार्टवॉच सेगमेंट में इंडियन ब्रांड्स का 2021 में मार्केट पर 76% कब्जा है। वहीं चाइनीज कंपनियों सिर्फ 17% पर सिमटी है। इससे पहले 2020 में भारतीय और चाइनीज कंपनियों मार्केट में 38 प्रतिशत की बराबर हिस्सेदारी थी।

LEAVE A REPLY