Minix Voice Review: आउटडोर स्पोर्ट्स और बैटरी बैकअप में शानदार, जानें क्या है खरीदने लायक

पिछले साल भारत में स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड समेत वियरेबल की डिमांड में तेजी देखी गई थी। इसी को देखते हुए कई एक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों ने अपने वीयरेबल डिवाइसेज लॉन्च किए थे। वहीं, साल 2021 में देशी ब्रांड Minix ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक के बाद एक स्मार्टवॉच को अलग-अलग फीचर्स और कैटेगरी के अंदर रखते हुए लॉन्च किया। कंपनी ने साल के आखिर में अपनी Minix Voice स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था जो कि ढेर सारे हेल्थ फीचर्स के साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग से लैस है। साल 2021 के आखिरी माह दिसंबर में यह वॉच लॉन्च होने के कुछ समय बाद हमारे पास आई और आती ही हमने इस वॉच का रिव्यू कर यह जानने की कोशिश की क्या यह Smartwatch आपके लिए सही रहेगी या नहीं। चलिए आइए बिना देर करे शुरू करते हैं Minix Voice का रिव्यू।

डिजाइन और बिल्‍ट क्वालिटी

Minix Voice स्मार्ट वॉच के डिजाइन की बात करें तो इसका लुक काफी कंपनी की पहले लॉन्च हो चुकी वॉच की तरह ही है या यूं कहा जा सकता है कि मार्केट में मौजूद दूसरी स्मार्टवॉच का लुक और इस वॉच का लुक में कोई खास अंतर नहीं है। इस स्मार्टवॉच को स्क्वॉयर शेप का डिजाइन दिया है। साथ ही इसके चारों साइड फ्लैट हैं और कर्व्ड एज दिए गए हैं। वॉच के राइट साइड में थोड़ा ऊपर की ओर एक बटन मिलता है। इसके डिजाइन को देखकर लगता है कि यह काफी साफ-सुथरा और सिंपल है। एक आम यूजर भी इस स्मार्टवॉच को पहली नजर में देखकर पसंद कर सकता है। यह चार तीन ऑप्शन- ब्लू, रोज गोल्ड और ब्लैक में आता है। हमने जिस यूनिट का रिव्यू किया है, वह ब्लैक कलर वाला है। ब्लैक ऐसा कलर है जो कि कपड़ों के अलावा एक्सेसरीज में भी लगभग सबका ही फेवरेट है। यह कलर इसलिए भी शानदार है कि किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाता है।

minix-voice-watch-review

डिजाइन के बाद अगर बात करें बिल्ड क्वालिटी की तो Minix Voice को बनाने में कंपनी ने प्लास्टिक मैटेरियल का यूज किया है। हालांकि, प्लास्टिक की क्विलिटी अच्छी कही जाएगी। इस स्मार्टवॉच के बैक में सेंसर और चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं। इसके स्ट्रैप की बात करें तो यह सॉफ्ट सिलिकॉन मैटेरियल का बना हुआ है। स्ट्रैप को आप आसानी से डिटैच कर सकते हैं। ब्रांड की दूसरी वॉच के स्ट्रैप की तरह यह भी काफी कम्फर्टेबल है और इसे आप पूरे दिन पहनकर रख सकते हैं।

minix-voice-new

परफॉर्मेंस

वॉच में फुल टच 1.6-इंच एचडी डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 240×280 है। वॉच में बड़ा डिसप्ले होने के कारण आपको नोटिफिकेशन देखने और हेल्थ मॉनिटरिंग करने में दिक्कत नहीं आएगी, आपको हर डिटेल आसानी से दिखेगी। स्मार्टवॉच का डिसप्ले एचडी है और यह डे लाइट या आउटडोर में अच्छी तरह से काम करता है। डिसप्ले की ब्राइटनेस को आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इनडोर हो या आउटडोर, डिस्प्ले पर आने वाले नोटिफिकेशन्स और ट्रैकर्स की रीडिंग को पढ़ने में हमें कोई दिक्कत नहीं आई। साथ ही इस वॉच को मैंने रनिंग और साइकलिंग के दैरान काफी इस्तेमाल किया, जिसमें इसका रिस्पॉन्स शानदार रहा। वहीं, पुरानी वॉच की तरह ही इस वॉच में भी स्टेप काउंटर और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग काफी सटीकता से काम करते हैं।

minix-voice-smartwatch-new-1

साथ ही वॉच फेस को आप ऐप के जरिए और वॉच के सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर बदल सकते हैं। यही नहीं, ऐप में नए वॉच फेस डाउनलोड करने का ऑप्शन भी इसमें आपको मिलेगा। ऐप के साथ कनेक्ट होने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन का ब्लूटूथ ऑन रखना होगा। इससे यह आपके जॉगिंग, रनिंग जैसे एक्सरसाइज और मूवमेंट को ट्रैक कर सकेगा। इसमें कई तरह के ऐक्टिविटी ट्रैकर मिलते हैं, जिनमें स्टेप काउंट, स्वीमिंग, रनिंग (आउटडोर और इनडोर), जॉगिंग आदि शामिल हैं।
साथ ही रिव्यू के दौरान हमने पाया कि स्क्रीन का वेकअप ठीक ठाक है। वहीं, बटन का इस्तेमाल करने पर यह काफी फास्ट है। साथ ही वॉच की स्क्रीन पर डबल टच पर स्क्रीन ऑन होती है। इस वॉच को कंपनी ने IP67 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ पेश किया है, जिससे वर्कआउट में स्वैटिंग के दौरान वॉच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

मजेदार है ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर

ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर सपोर्ट वाली इस वॉच में बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर्स मिलेंगे। यानी इनकमिंग कॉल आने पर आप अपनी स्मार्टवॉच में कॉल पिक कर बात कर सकते हैं। हमने इस वॉच से कई बार कॉलिंग के दौरान बात की, जिसमें हमारा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। अक्सर साइकलिंग के दौरान जब भी कॉल आई तो वॉच के माध्यम से ही हमने बात की, जिस दौरान मिला जुला एक्सपीरियंस मिला। वहीं, मैसेज के नोटिफिकेशन्स में मैसेज डिस्प्ले होता है जो कि काफी अच्छा है।

minix-voice-smartwatch-1

Da Fit ऐप से करें कनेक्ट

इसके अलावा इस वॉच को कंपनी के दूसरी वॉच की तरह ही Da Fit ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है। वहीं, बॉक्स के लेफ्ट साइड पर एक QR कोड है, जिससे स्कैन कर आप इस ऐप को सीधा प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एंडरॉयड यूजर्स प्ले स्टोर और आईओएस यूजर्स ऐप स्टोर से Da Fit एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार पेयर करने के बाद दोबारा आपको इसे पेयर करने की जरूरत नहीं होगी। यह फोन के संपर्क में आते ही अपने आप कनेक्ट हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन का ब्लूटूथ ऑन रखना होगा। साथ ही यह ऐप के साथ आपके हेल्थ और स्पोर्ट डेटा को सिंक कर लेता है।

minix-voice-watch-review

बैटरी बैकअप

इस वॉच के साथ मिलने वाले चार्जर की मदद से आप वॉच को लगभग दो घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। Minix Voice की बैटरी लाइफ देखें तो यह एक बार चार्ज करने के बाद 7 दिन आराम से बिना चार्ज किए निकाल देती है। इस दौरान हमनें इस वॉच को प्रतिदन लगभग 5-7 घंटे तक इस्तेमाल किया, जिस दौरान इसका 24 घंटे इसका हार्ट रेट मोनिटर मोड ऑन था। इस वॉच में कंपनी ने 220mAh की बैटरी मिलती है।

लेटेस्ट वीडियो

खरीदना होगा फायदेमंद?

इस स्मार्टवॉच को 3,699 रुपए में कंपनी की साइट Amazon पर से खरीदा जा सकता है। वहीं, इस प्राइस रेंज में आपको कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर, ब्लूटूथ कॉलिंग व स्पोर्ट्स फीचर आदि मिल जाते हैं। देखने में यह एक मंहगे स्मार्ट वॉच की फीलिंग देती है। अगर आप एक ब्लूटूथ कॉलिंग वाली वॉच की तलाश कर रहे हैं तो इसे खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Tagg, Boat की वॉच को भी देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY