ओटीटी पर फैंस द्वारा मिर्जापुर के तीसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। वह जानना चाहते हैं कि आखिर अगले सीजन में गोलू गुप्ता और गुड्डू भैया अपना बदला पूरा कर पाएंगे या नहीं। वहीं, यह भी देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे सीजन में मुन्ना भैया दिखाई देंगे या नहीं क्योंकि इससे पहले के सीजन में मुन्ना ये कहते हुए दिखाई दिए थे कि वह अमर हैं। इन सभी सवालों के बीच अब मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर एक हिंट मिला है। यह हिंट किसी ओर ने नहीं बल्कि Amazon Prime Video द्वारा दिया गया है।
प्राइम वीडियो ने किया टीज
दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर Mirzapur Season 3 (HD) को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में We Are All Set लिखा है। इससे साफ है कि जल्द ही Mirzapur Season 3 Release Date की घोषणा की जा सकती है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज की आधिकारिक पुष्टि हो गई है, लेकिन इसके प्रीमियर की तारीख अभी तय नहीं हुई है। हालांकि, अफवाहें हैं कि इस हिंदी वेब सीरीज के नए सीजन को 2023 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है।
Mirzapur Season 3 Star Cast
मिर्जापुर सीजन 3 में एक बार फिर पुराने कलाकारों के साथ ही नए चेहरे दिखाई देंगे। सीजन 3 में पंकज त्रिपाठी को अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालेन भैया के रूप में, अली फजल को गोविंद पंडित उर्फ गुड्डू के रूप में, रसिका दुग्गल को बीना त्रिपाठी के रूप में, विजय वर्मा को भरत त्यागी के रूप में, लिलिपुट ने देवदत्त त्यागी उर्फ दद्दा के रूप में, विवान सिंह को नीलम सत्यानंद त्रिपाठी के रूप में, ईशा तलवार को माधुरी के रूप में देखा होगा। यादव त्रिपाठी, शाहनवाज प्रधान परशुराम गुप्ता के रूप में, राजेश तैलंग के रूप में रमाकांत पंडित, शीबा चड्डा के रूप में वसुधा पंडित, हर्षिता गौड़ के रूप में डिंपी पंडित, शाजी चौधरी के रूप में मकबूल खान, अंजुम शर्मा शरद शुक्ला के रूप में, प्रमोद पाठक जेपी यादव के रूप में, और शेरनवाज जिजिना शबनम के रूप में दिखाई देंगी।
Mirzapur Season 3 की कहानी?
मिर्जापुर एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है जो यूपी के मिर्जापुर में रहने वाले दो परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं, दर्शकों के भारी मांग को देखते हुए रिलीज होने वाली मिर्जापुर सीजन 3 में कई रोमांचक मोड़ दिखाई देंगे। इस बार अली फजल (गुड्डु पंडित) पहले से ज्यादा खूंखार रोल में दिखाई देने वाले हैं। साथ ही ऐसा हो सकता है कि इस बार उन्हें जेल जाना पड़ेगा। लेकिन, उधर कालीन भैया अपने बेटे की मौत का बदला लेते दिखेंगे। कुल मिलाकर कहें तो सीजन 3 में फिर सत्ता, महत्वाकांक्षा, बदला और नफरत का खेल आगे बढ़ता दिखाई देगा।