शाओमी का सबसे नया और एडवांस यूजर इंटरफेस MIUI 14 लॉन्च किया जा चुका है। हाल ही में Xiaomi, Mi और Redmi फोंस का MIUI 14 Rollout Plan जारी किया गया था। वहीं आज पोको इंडिया ने भी अपने फोंस के लिए मीयूआई 14 रोल-आउट शेड्यूल शेयर कर दिया है। कंपनी ने 10 स्मार्टफोंस की लिस्ट जारी करते हुए बताया है कि किस POCO Phone को कब MIUI 14 प्राप्त होगा। यह पूरी लिस्ट आप आगे देख सकते हैं।
ये पोको फोन होंगे MIUI 14 पर अपडेट:-
POCO X Series
POCO X5 Pro 5G
POCO X3 Pro
POCO X4 Pro 5G
POCO F Series
POCO F4 5G
POCO F3 GT
POCO M Series
POCO M5
POCO M4 5G
POCO M4 Pro
POCO M4 Pro 5G
POCO C Series
POCO C55
POCO MIUI 14 Roll-Out Plan
इंडियन पोको फोन यूजर्स को मीयूआई 14 की अपडेट तीन फेज़ में प्राप्त होगी। ये फेज़ 3 क्वॉर्टर के हिसाब से बांटे गए हैं जिनमें जनवरी से मार्च, अप्रैल से जून और जुलाई से सितंबर का समय शामिल हैं। पहले फेज़ में पोको एक्स5 प्रो 5जी फोन को लेटेस्ट MIUI 14 से अपडेट किया जा चुका है और नेक्स्ट फेज़ अब अगले महीने से शुरू होगा।
दूसरे फेज़ में यानी सेकेंड क्वार्टर में पोको एफ4 5जी, पोको एफ3 जीटी, पोको एक्स3 प्रो, पोको एम5, पोको एम4 5जी तथा पोको सी55 को मीयूआई 14 अपडेट प्राप्त होगी। वहीं पोको एम4 प्रो, पोको एक्स4 प्रो 5जी तथा पोको एम4 प्रो 5जी फोन साल की तिमाही में थर्ड के फेज़ के तहत MIUI 14 पर अपडेट होंगे। यह भी पढ़ें: चाइनीज ब्रांड्स को टक्कर देने आ रहा है देसी मोबाइल Lava Agni 2 5G, लॉन्च से पहले ही हुई स्पेसिफिकेशन्स लीक
मीयूआई 14 पर अपडेट होने वाले शाओमी फोंस
शाओमी अधिकारी बता चुके हैं कि उनके किस स्मार्टफोन को MIUI 14 पर अपडेट किया जाएगा। कंपनी की ओर से ग्लोबल लिस्ट शेयर की गई है जिसमें ‘शाओमी’ ब्रांडिंग के साथ ही ‘मी’ और ‘रेडमी’ ब्रांड के तहत आने वाले मोबाइल फोंस भी इस रोल-आउट प्लान में शामिल किए गए हैं। अगर आप इन सभी स्मार्टफोंस के नाम जानना चाहते हैं तो, (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं।