Mobile Network Issue: स्मार्टफ़ोन हमारी लाइफ़ स्टायल का इतना अहम हिस्सा बन चुका है कि बिना मोबाइल फ़ोन के एक दिन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। ऐसे में मोबाइल फ़ोन में नेटवर्क न आने या फिर इंटरनेट ठीक से न चलने से आपको होने वाली परेशानी का अंदाज़ा हम आसानी से लगा सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको फ़ोन में नेटवर्क से जुड़ी दिक़्क़त के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही आपको कुछ उपाय भी बताएंगे जिनसे आप स्मार्टफ़ोन में नेटवर्क से जुड़ी प्रॉब्लम आसानी से सॉल्व कर पाएंगे।
नेटवर्क कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम
अगर आप भी नेटकवर्क कनेक्टिविटी में प्रॉब्लम के चलते ठीक से फोन कॉल या फिर इंटरनेट स्पीड से जूझ रहे हैं तो आप अकेले नहीं है। देश के सभी स्मार्टफ़ोन यूज़र्स आए दिन इस तरह की दिक़्क़तों से दो-चार होते रहते हैं। नेटवर्क कनेक्टिविटी की वजह हमारे घर में रखा इलेक्ट्रोड-मैग्नेटिक इंडक्शन या फिर स्मार्टफ़ोन की सेटिंग भी हो सकता है।
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन डिवाइसेस
अगर आप अपने घर में नेटवर्क कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम फ़ेस कर रहे हैं तो सबसे पहले चेक कर लें कि क्या यह प्रॉब्लम सिर्फ़ आपके फ़ोन में आ रही है। अगर ऐसा नहीं है तो फ़ोन को इस्तेमाल करने के दौरान आप अपने घर में रखें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन डिवाइसेस जैसे – इंडक्शन कूकर, इलेक्ट्रिक जेनरेटर को जहां तक संभव हो बंद रख सकते हैं। अगर आपके घर के आस-पास ट्रांसफ़ॉर्मर है तो भी आपको मोबाइल नेटवर्क की दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है।
स्मार्टफ़ोन की सेटिंग
कई बार हमारे फ़ोन में की सेटिंग के चलते भी हमें नेटवर्क संबंधी परेशानियां होती हैं। हम आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड कर रहे हैं कि आप कैसे स्मार्टफ़ोन की सेटिंग में बदलाव कर फ़ोन में आने वाली नेटवर्क संबंधी दिक़्क़तों को दूर कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : Jio और Airtel नंबर पर कटने लगे हैं फोन और हो रही है कॉल ड्रॉप! क्या आप भी भुगत रहे हैं खराब नेटवर्क?
एंड्रॉयड यूजर्स
एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन यूज़र्स को सबसे पहले आपको आपने फ़ोन में सेटिंग मैन्यू ओपन करना है। इसके बाद आपको Wi-Fi एंड नेटवर्क पर टैप करना है। अब आपको सिम एंड नेटवर्क पर क्लिक करना है। अब आपको सिम सलेक्ट करके नेटवर्क ऑपरेटर को ऑटोमैटिक कर देना है।
आईओएस यूज़र्स
आईओएस यूज़र्स को सेटिंग मैन्यू के बाद मोबाइल एंड सिम ऑप्शन पर टैप करना है। इसके बाद आपको सिम सेटिंग में जाना है यहां आपको नेटवर्क सेटिंग को सलेक्ट करना है और ऑटोमैटिक कर देना है।
अगर फ़ोन की सेटिंग्स में बदलाव करने के बाद भी अगर आपको नेटवर्क संबंधी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से बात करनी होगी। यह भी पढ़ें : Mobile Internet क्यों है इंडिया में इतना स्लो, क्या आप भी हैं धीमे इंटरनेट से परेशान?
इंटरनेट संबंधी दिक़्क़त
अगर आपको किसी वेबसाइट या फिर ऐप ओपन करने में दिक़्क़त हो रही है, तो संभव है कि उस वेबसाइट या फिर ऐप का सर्वर डाउन चल रहा हो। अगर आपको यह दिक़्क़त सभी ऐप्स और वेबसाइट एक्सेस करने पर हो रही है तो आप एक बार अपने फ़ोन का इंटरनेट कनेक्शन बंद कर लें या फिर फ़ोन को फ़्लाइट मोड़ ऑन-ऑफ करके आम नेटवर्क प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं।