हाल में मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि 1 जुलाई के बाद से मोबाइल नंबर 13 डिजिट का हो जाएगा और इस बाबत केंद्रीय संचार मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस संबध में निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं भारत सरकार उपक्रम बीएसएनएल भी इसके लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गया है।
खबर के अनुसर पिछले दिनों दिल्ली मोबाइल नंबर को लेकर एक बैठक की गई थी जिसमें सरकार को अवगत कराया गया था कि 10 नंबर अंको वाले मोबाइल नंबर में अब ज्यादा नंबर प्रदान नहीं किए जा सकते ऐसे में अब 10 से ज्यादा डिजिट वाले नंबर लाने की जरूरत है और नए मोबाइल नंबर को 13 अंको कर दिया जाएं। जियो के जवाब में वोडाफोन लाया है 158 और 151 का प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28जीबी डाटा
सबसे पहले दैनिक जागरण ने इस खबर को प्राकाशित किया है। खबर के अनुसार इस संबंध में सभी सर्कल के दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को आदेश भी जारी कर दिया गया है।खब उन्हें यह निर्देश भी दिया गया है कि अपने सभी सिस्टम को इसी अनुसार अपडेट भी कर लें। 1 जुलाई से पहले नए यूजर्स को 13 अंकों वाला मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। बाद में पुराने नंबर भी अपग्रेड होंगे।
इस बारे में 91मोबाइल्स ने भी दूसरे आॅपरेटर्स से सच्चाई जानने की कोशिश की और हमें जो जानकारी मिली वह इससे अलग थी। यह सूचना गई है लेकिन सिर्फ मशीन टू मशीन प्रोटोकॉल के लिए है। इससे मोबाइल यूजर के नंबर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। एयरटेल अब लाएगी पूरे 1 साल की वेलिडिटी वाला प्लान
हालांकि रिपोर्ट जो रिपोर्ट आई थी उसमें कहीं भी इस बाद की जानकारी नहीं थी कि कैसे मोबाइल नंबर कैसे बदला जाएगा। यह खबर बीएसएन द्वारा अपने वेंडर को दी गई नोटिस के बाद से आनी शुरू हो गई थी। कंपनी ने जेडटीई सहित कुछ कंपनियों को लेटर भेजा था। इस खबर से आम यूजर का कोई लेना देना नहीं है।