अब तक मेड इन इंडिया देसी स्मार्टफोन को लेकर खबरें आती थीं। वहीं, अब खबर है कि जल्द मोदी सरकार देश में अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile Operating System) लाने वाली है, जिसके सरकार की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। भारत सरकार के इस कमद से साफ तौर पर Google Android और Apple iOS को टक्कर मिलनी तय है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि कब तक स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को लाया जाएगा। लेकिन यह साफ है कि देसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लाया जरूर जाएगा क्योंकि इस बात की जानकारी किसी ओर ने नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री Rajeev Chandrashekhar ने दी है।
indian Mobile Operating System
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए नई नीतियां बना रही है, जिससे देश में ही एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने में मदद की जाएगी। हालांकि, देसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को कब लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसके अलावा चंद्रशेखर ने आगे कहा कि फिलहाल Apple और Google के अलावा तीसरा कोई OS नहीं है।
साथ ही Chandrashekhar ने कहा कि अभी फिलहाल लोगों से बातचीत चल रही है। इसके लिए नीति पर काम कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार स्टार्टअप और एकेडमिक इकोसिस्टम में ही स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम के विकसित करने की क्षमताओं को ढूंढ रही है।
वीडियो
Mobile Operating System
मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यही कंपनियां हार्डवेयर इकोसिस्टम को भी प्रभावित कर रही हैं। यही वजह है कि सरकार गूगल और एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम को पीछे छोड़ने के लिए वैकल्पिक प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है।