भारतीय टेलीकॉम जगत की रूपरेखा बदल कर रख देने वाली रिलायंस जियो बेशक से नई कंपनी हो लेकिन आज जियो की बदौलत ही देश की जनता मोबाईल व इंटरनेट सेवाओं के सीधे तौर पर जुड़ पाई है। अपने सफर के शुरूआती 170 दिनों में ही 100 मिलियन ग्राहकों को जोड़ने वाली यह कंपनी आज विश्वभर में अग्रणीय है। जियो के नए आंकड़ो के मुताबिक जियो नेटवर्क पर एक महीने में 110 करोड़ जीबी से ज्यादा इंटरनेट डाटा यूज़ किया जाता है।
हर जियो यूजर के लिए जरूरी ये पॉंच बातें, कल से कितना बदल जाएगी जियो सर्विस
रिलायंस जियो ने साल 2017 की पहली तिमाही की एक रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट में जियो के जुड़े ऐसे तथ्य सामनें आए हैं जो बेहद चौंकाने वाले हैं। जियो ने अपनी सेवाओं से सिर्फ देश के नागरिकों को ही लाभ नहीं पहुंचाया है बल्कि विश्व में भी भारत के नाम रोशन किया है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक जियो नेटवर्क हर माह औसतन 110 करोड़ जीबी से भी ज्यादा डाटा की खपत हुई है। इसके अलावा वॉयस और वीडियो कॉल की बात की जाए तो एक महीने में 220 करोड़ मिनट से भी ज्यादा समय लोगों ने जियो नेटर्वक पर बिताया है।
आपकों बता दें कि विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश चीन में एक महीनें में औसतन 50 करोड़ जीबी डाटा का यूज होता है, जो जियो से बिल्कुल आधा है।
आपका जियो सिम नहीं कर रहा है काम तो जानें ऐसे करें उसे ठीक
रिपोर्ट में बताया गया है कि तकरीबन 6 लाख लोग हर रोज रिलायंस जियो से जुड़े हैं और 31 मार्च तक जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 108.9 मिलियन थी। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार मार्च महीने में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 15.0 एमबीपीएस थी, जो किसी भी अन्य कंपनी से लगभग दोगुनी है।