स्मार्टफोन मार्केट में हर साल नई टेक्नोलॉजी आती है। इसके साथ ही कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लगातार अपग्रेड करती रहती हैं। साल 2023 की शुरुआत से ही कंपनियों ने अपने-अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और पहले के मुकाबले बेहतर अपग्रेड्स के साथ लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कई कंपनियां आने वाले दिनों में अपने पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको 2023 में लॉन्च होने वाले जबरदस्त परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही हम इस पोस्ट में आपको अब तक लॉन्च हो चुके फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
2023 में लॉन्च होने वाले हैं ये धांसू स्मार्टफोन
- Apple iPhone 15
- Google Pixel Fold
- Nothing Phone 2
- Samsung Galaxy Z Fold 5
- Sony Xperia 1 V
Apple iPhone 15
- iPhone 15 लाइनअप सितंबर में हो सकते हैं लॉन्च
- कैमरा सेटअप में देखने को मिल सकता है अपग्रेड
Apple हर साल सितंबर महीने में अपने नए आईफोन मॉडल को लॉन्च करता है। 2023 में कंपनी आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करेगा। इसे लेकर फिलहाल कुछ ही सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह बात तो यह कि अपकमिंग ऐप्पल फोन पहले के मुकाबले बेहतर अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किए जाएंगे। रूमर्स की माने तो iPhone 15 लाइनअप में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, पेरिस्कोपिक जूम सपोर्टेबल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि iPhone 15 Pro Max की बजाय ऐप्पल इस साल iPhone 15 Ultra लॉन्च कर सकता है।
Google Pixel Fold
- गूगल के फोल्डेबल फोन का डिजाइन हो सकता है Pixel 7 Pro जैसा
- इस साल के अंत तक लॉन्च होने की है उम्मीद
गूगल के फोल्डेबल फोन को लेकर साल 2021 से अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। कुछ लोगों का कहना था कि Pixel 6 स्मार्टफोन फोल्डेबल डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यह 2023 के अंत तक लॉन्च हो सकता है। वहीं हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गूगल के फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन Pixel 7 Pro से मिलता जुलता होगा, जो प्रीमियम फीचर्स के साथ 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
Nothing Phone 2
- Snapdragon 8 सीरीज के प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च
- Glyph लाइटिंग का डिजाइन में हो सकता है फेरबदल
नथिंग के फाउंडर कार्ल पेई ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 के दौरान कंफर्म किया है कि Nothing Phone 2 जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह नया स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 सीरीज के प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि नथिंग का यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 के मार्केट में उतारा जाएगा या फिर यह पुराने चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। यह स्मार्टफोन हाई-एंड प्राइसिंग स्मार्टफोन को अपनी बिल्ड क्वालिटी, मैटेरियल और इंटरनल कंपोनेंट्स से चुनौती देगा। संभव है कि फोन की Glyph लाइटिंग का डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : Nothing Phone (2) जल्द इंडिया में हो सकता है लॉन्च, BIS वेबसाइट लिस्ट हुआ फोन
Samsung Galaxy Z Fold 5
- पहले के मुकाबले स्लिम हो सकता है सैमसंग का फोल्डेबल फोन
- बिल्ट-इन एस पैन के साथ कर सकता है मार्केट में एंट्री
सैमसंग के पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 4 को काफी लोकप्रियता मिली। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कंपनी का अगला फोल्डेबल डिवाइस कितने अपग्रेड्स के साथ पेश किया जाता है। सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग Z Fold 5 को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन संभव है कि सैमसंग का यह फोन पहले के मुकाबले स्लिम डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन फास्ट चार्जिंग, बिल्ट इन एस पैन और दूसरे फीचर्स के साथ एंट्री कर सकता है।
Sony Xperia 1 V
- Snapdragon 8 Gen 2 के साथ हो सकता है लॉन्च
- मिलेगा जबरदस्त 1 इंच का कैमरा सेंसर
Sony को लेकर रूमर्स है कि कंपनी 2023 में अपना एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sony Xperia 1 V को लॉन्च कर सकता है। यह कंपनी का पांचवां फ्लैगशिप फोन है। इस फोन के लीक रेंडर से पता चलता है कि इसका डिजाइन पिछले साल लॉन्च किए Xperia 1 IV से काफी मिलता-जुलता होगा। हालांकि स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह अपग्रेड होगा। यह 4K वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट के साथ-साथ क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में सोनी का 1-इंच सेंसर दिया जाएगा, जिसे कंपनी शाओमी के साथ मिलकर तैयार कर रही है। इसके साथ ही फोन में टाइम-ऑफ-फाइट और आरजीबी आईआर सेंसर साथ में दिए जा सकता हैं। यह फोन प्रोफेशनल फोटोग्राफी जैसे फीचर्स ऑफर करेगा। फिलहाल लॉन्च को लेकर कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
2023 में लॉन्च हो चुके हैं ये दमदार स्मार्टफोन
OnePlus 11
- वनप्लस के इस फोन में मिलता है Snapdragon 8 Gen 2 Soc
- फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है
OnePlus 11 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का क्वाड HD+ 2.75D कर्व एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ दो वेरिएंट 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह फोन Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 पर रन करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP है, जिसके साथ 48MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 32MP RGBW हैजलब्लेड टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
वनप्लस 11 की डिटेल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।
कीमत : 56,999 रुपये
Oppo Find N2 Flip
- Oppo के इस फोन में दिया गया है MediaTek Dimensity 9000 Plus Soc
- सैमसंग के गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 को देता है टक्कर
OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन ओप्पो का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर Samsung के Galaxy Z Flip4 के साथ होनी है। ओप्पो के इस फोन में 3.26-इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें नोटिफिकेशन्स एक्सेस करने के साथ सेल्फी मिरर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 6.8-इंच का मेन FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 9000 Plus प्रोसेसर और 4,300mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट वायर्ड चार्ज का सपोर्ट दिया गया है।
ओप्पो फाइन एन2 फ्लिप स्मार्टफोन की डिटेल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।
कीमत : 89,999 रुपये
Samsung Galaxy S23 सीरीज
- सैमसंग के Galaxy S23 Ultra में मिलता है 200MP
- इस सीरीज के फोन में मिलता है Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
Samsung Galaxy S23 सीरीज कंपनी की फ्लैगशिप लाइनअप है, जिसे कंपनी लॉन्च कर चुकी है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Galaxy S23, Galaxy S23+, और Galaxy S23 Ultra मार्केट में उतारे गए हैं। तीनों स्मार्टफोन न्यू जेनरेशन AMOLED पैनल, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB तक की रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। Galaxy S23 and S23+ में एक जैसा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही अल्ट्रा मॉडल में 200MP का प्राइमरी कैमरा, दो टेलीफोटो सेंसर दिए हैं जो 3x और 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करते हैं।
Samsung Galaxy S23/S23+ डिटेल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।
Samsung Galaxy S23 Ultra की डिटेल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।
कीमत : 75,999 रुपये से 1,54,999 रुपये तक
Vivo X90 सीरीज
- Vivo X90 सीरीज में मिलता है MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर
- वीवो एक्स90 प्रो में 50MP IMX866 सेंसर प्राइमरी कैमरा मिलता है
Vivo X90 और X90 Pro कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर के साथ 12GB तक की LPDDR5 RAM, और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया है। ये स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित Funtouch OS 13 पर रन करते हैं। इसके साथ ही कैमरा की बात करें तो Vivo X90 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP IMX866 सेंसर है। इसके साथ Vivo X90 Pro में 50MP 1-इंच Sony IMX989 सेंसर दिया है जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही दोनों फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo X90 में 4,810mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग और प्रो मॉडल में 4,870mAh की बैटरी, 120 W फास्ट चार्ज और 50W वायरलेस चार्ज का सपोर्ट दिया गया है।
Vivo X90 और X90 Pro की डिटेल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।
Xiaomi 13 Pro
- Xiaomi 13 Pro में मिलता है 32MP का सेल्फी कैमरा
- शाओमी के इस फोन में दिया गया है Snapdragon 8 Gen 2 Soc
Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 सीरीज 2023 के शुरुआत में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को लॉन्च किया गया है। बात करें Xiaomi 13 Pro के फीचर्स की तो इसमें 6.78-इंच का 2K फ्लैक्सीबल E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX989 1-इंच सेंसर है, जिसके साथ टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर रन करता है।
Xiaomi 13 Pro की डिटेल स्पेसिफिकेशन्स के लिए क्लिक करें।
कीमत : 79,999 रुपये