IMDb ने हाल ही में भारत की सबसे पॉपुलर टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट जारी की थी। वहीं, अब इस लिस्ट के सामने आने के कुछ दिन बाद Ormax Media ने व्यू काउंटिग के आधार पर ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों व वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई शानदार फिल्में व वेब सीरीज मौजूद हैं। अगर आप इस Weekend एक शानदार फिल्म व वेब सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं तो आइए आगे हम आपको हिंदी भाषा के टॉप वेब शोज और फिल्मों की लिस्ट की जानकारी, जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया है।
Most streamed Hindi films and Web Series of 2022
दरअसल, Ormax Media ने यूजर्स के व्यू गिनकर एक लिस्ट बनाई है, जिसमें उन हिंदी फिल्मों और वेब शो को शामिल किया गया जिस पर किसी भी व्यक्ति ने कम से कम 30 मिनट का समय बिताया है। आइए आगे अभी तक इस साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट बताते हैं। इसे भी पढ़ें: OTT पर कहर बरपा रहीं 90s की ये हीरोइन, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल
सबसे ज्यादा देखी गईं ये वेब सीरीज
- पंचायत सीजन 2 (Amazon Prime Video)
- रॉकेट बॉयज (SonyLIV)
- गुल्लक सीजन 3 (SonyLIV)
- रूद्रा (Disney+ Hotstar)
- ह्युमन (Disney+ Hotstar)
- द ग्रेट इंडियन मर्डर (Disney+ Hotstar)
- माई (Netflix)
- भोकाल (MX Player)
- अपहरण (ALTBalaji)
- आश्रम (MX Player)
Top 10 most-liked Hindi web-series in Jan-Jun 2022, based on audience engagement #OrmaxPowerRating
To download the full report, visit: https://t.co/J1NeL5qXSy pic.twitter.com/dQbM4L3p1W— Ormax Media (@OrmaxMedia) July 20, 2022
2022 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्में
- ए थर्सडे (Disney+ Hotstar)
- गहराइयां (Prime Video)
- कौन प्रवीण तांबे ? (Disney+ Hotstar)
- जलसा (Prime Video)
- शर्माजी नमकीन (Prime Video)
- दसवीं (Netflix)
- फोरेंसिक (ZEE5)
- थार (Netflix)
- लव होटल (ZEE5)
- लूप लपेटा (Netflix)
Top 5 most-liked Hindi direct-to-OTT films in Jan-Jun 2022, based on audience engagement #OrmaxPowerRating
To download the full report, visit: https://t.co/J1NeL5qXSy pic.twitter.com/uYmzkq1rX1— Ormax Media (@OrmaxMedia) July 20, 2022
2022 में रहेगा इन फिल्मों का बोल-बाला
इसके अलावा 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्मों की लिस्ट भी जारी की गई है। इस सूची में लाल सिंह चड्ढा और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों को शामिल न होने से कई लोगों ने सवाल उठाया है।