- Moto E13 फरवरी के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च हो सकता है।
- मोटो ई13 इंडिया प्राइस 10,000 रुपये से भी कम देखने को मिलेगा।
- इस सस्ते मोटोरोला स्मार्टफोन में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज दी जाएगी।
Motorola ने बीते दिनों ग्लोबल मार्केट में नया एंट्री लेवल डिवाईस Moto E13 पेश किया है जिसका प्राइस 119.99 यूरो है। इस फोन से जुड़ी खबर आई है कि मोटो ई13 अब बेहद जल्द भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। लीक में इस फोन का इंडिया प्राइस और रैम-स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी दी गई है। यह मोबाइल फोन लो बजट में ही एंट्री लेगा और भारत में इस फोन की कीमत इंटरनेशनल दाम से भी कम रखी जाएगी।
Moto E13 Price
मोटो ई13 यूरोप में 2जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। लेकिन लीक के अनुसार भारत में यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज पर लॉन्च होगा। सामने आई खबर के मुताबिक इस फोन का इंडिया प्राइस 10,000 रुपये से भी कम रहेगा। लीक में हालांकि लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह दावा जरूरी किया गया है कि Moto E13 फरवरी के पहले सप्ताह में ही भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।
Moto E13 Specifications
ग्लोबल मार्केट में मोटोरोला ई13 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 269पीपी आई सपोर्ट करती है। यह फोन आईपी52 रेटिड है जो इसे पानी से बचाता है। मोटो ई13 का डायमेंशन 164.19 x 74.95 x 8.47एमएम और वजन 179.5ग्राम है। यह भी पढ़ें : 9,999 में लॉन्च हुआ 50MP Camera और 7GB RAM की ताकत वाला फोन, Jio यूजर्स को मिलेगा 1 हजार रुपये सस्ता
Moto E13 एंडरॉयड 13 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च हुआ है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है जो कम रैम व स्टोरेज में भी स्मूथ प्रोसेस करने की क्षमता रखती है। वही ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी57 एमसी2 जीपीयू दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस मोटोरोला फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो ई13 एफ/2.5 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करती है। मोटो ई13 डुअल 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।
Key Specs
Moto E13
Unisoc T606 | 2 GBProcessor
6.5 inches (16.51 cm) Display
13 MPRear camera
5 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
Best Competitors
Moto E13 Images




















































