Moto E13 स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर स्पॉट हुआ है जहां इसे XT2345-3 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। बीआईएस के साथ ही यह मोबाइल फोन थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट NBTC पर भी स्पॉट हुआ है जहां इसका XT2345-4 मॉडल नंबर सामने आया है। दोनों ही सर्टिफिकेशन्स में फोन स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि मोटो ई13 जल्द ही इन दोनों देशों में लॉन्च होने वाला है।
Moto E13 की स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला ने अभी तक मोटो ई13 की स्पेसिफिकेशन्स को पर्दे में ही रखा है लेकिन कुछ ही दिनों पहले यह मोबाइल फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था। गीकबेंच पर इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 ओएस से लैस बताया गया था तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर दिए जाने का खुलासा हुआ था। इस प्रोसेसर की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 1.61गीगाहर्ट्ज़ तक हो सकती है।
Moto E13 स्मार्टफोन गीकबेंच पर 2जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ था। रैम मैमोरी और चिपसेट डिटेल्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मोबाइल एंड्रॉयड गो एडिशन पर मार्केट में उतारा जा सकता है। इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए मोटो ई13 को डुअल रियर कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ होगा 5 जनवरी को इंडिया में लॉन्च, देखें कितने रुपये में होगी सेल
Moto E13 की कीमत
Motorola Moto E13 को लेकर अंदेशा जताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। मोटो ई13 एक लो बजट स्मार्टफोन होगा तथा इसे इंडिया में 10 हजार की रेंज में उतारा जा सकता है। कंपनी ने हालांकि अभी इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन यह मोटोरोला का सस्ता मोबाइल फोन होगा जिसकी शुरूआती कीमत 9,999 रुपये या इससे भी कम हो सकती है।