Motorola भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन Moto E13 को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुका है। मोटोरोला का यह स्मार्टफ़ोन इंडियन मार्केट में 8 फ़रवरी को लॉन्च होने वाला है। मुकुल शर्मा की माने तो मोटोरोला का यह एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन भारत में 10 हज़ार रुपये से कम की क़ीमत में लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला Moto E13 स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले यूरोप में मिड रेंज स्मार्टफोन Moto G23 के साथ लॉन्च कर चुका है। रिपोट्स की माने तो Moto E13 फ़ोन में 6.5-इंच का HD+ पैनल, Unisoc T606 SoC, 4GB RAM और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
Moto E13 की कीमत और उपलब्धता
Moto E13 स्मार्टफ़ोन को भारत में एंट्री-लेवल सेग्मेंट में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। मोटोरोला के इस फ़ोन की कीमत यूरोप में 120 यूरो (करीब 10,662 रुपये) रखी गई है। यह फ़ोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।
Moto E13 को तीन कलर कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट में लॉन्च किया जा सकता है। Moto E13 को भारत के साथ-साथ मोटोरोला मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया पेसिफिक, लैटिन अमेरिका में लॉन्च करेगी। यह भी पढ़ें : Vivo V27 और Vivo V27 Pro के लॉन्च से पहले जानें खूबियां, वीवो कर रहा बड़े धमाके की तैयारी
Moto E13 स्पेसिफिकेशन्स
Moto E13 का इंडिया वर्जन के यूरोप जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यूरोप वर्जन की बात करें तो Moto E13 में 6.5-इंच HD+ IPS LCD पैनल मिलता है जिसका रिफ़्रेश रेट 60Hz है। Motorola के इस फ़ोन में UNISOC T606 चिपसेट दिया गया है। यह फ़ोन 2GB और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसके साथ ही स्टोरेजे के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुए लॉन्च, देखें डिटेल्स
मोटोरोला का यह फ़ोन एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) पर रन करता है। Moto E13 के बैक पैनल में LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा है। इसके साथ ही फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।