पिछले कुछ महीनों से मोटोरोला फोन के बारे में कई जानकारियां आई हैं। हाल में कंपनी ने मोटो सी को लॉन्च किया था और अब मोटो जेड 2 की जानकारी आ रही है। वहीं आज लेनोवो ब्रांड मोटोरोला के एक और फोन की लीक सामने आई है। खबर के अनुसार कंपनी द्वारा जल्दी ही मोटो ई सीरीज के चौथे संस्करण का फोन लॉन्च किया जा सकता है।
रोनाल्ड क्वांडट ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस फोन की जानकारी लीक की है, जिसमें फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया गया है। जैसा कि मालूम है कि मोटो ई सीरीज आरंभिक बजट का फोन होता है और कंपनी इसे साधारण स्पेसिफिकेशन के साथ पेश करती है लेकिन इस बार मोटो का यह फोन आपको थोड़ा चौंका देगा।
मोटो सी और मोटो सी प्लस लॉन्च, 8-एमपी कैमरा और 4,000 एमएएच बैटरी सपोर्ट
Motorola Moto E4: more detailed specs, Canada MSRP is 249,99 CAD, interesting to see NFC (certain markets) and GG3, supposedly ships July 17 pic.twitter.com/IOCddU3o6L
— Roland Quandt (@rquandt) May 28, 2017
लीक की गई जानकारी के अनुसार मोटो ई4 में इस बार 5.0-इंच की एचडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फोन को मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट पर पेश किया जाएगा। फोन में 1.25गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा और इसे 2जीबी रैम से लैस किया जा सकता है। जहां तक इंटरनल मैमोरी की बात है तो मोटो ई4 में आपको 16जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिल सकती है।
8जीबी रैम के साथ लॉन्च होगा नोकिया 9, जानकारी हुई लीक
मोटो के अन्य फोन की तरह यह भी डुअल सिम आधारित होगा। इसके साथ ही फोन में आपको 4जी एलटीई सपोर्ट भी मिलेगा। हालांकि सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि लीक किए गए स्पेसिफिकेशन में एनएफसी की बात कही गई है। कंपनी अपने कम रेंज के फोन को भी एनएफसी से लैस करेगी।