Motorola Moto E40 स्मार्टफोन कई दिनों इंटरनेट पर जगह बना रहा है और टेक जगत की सुर्खियां बटोर रहा है। कल ही इस फोन के जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई थी कि यह मोबाइल फोन रोमानिया की एक रिटेलर साइट पर लिस्ट हो गया है जहां फोन के प्राइस का खुलासा कर दिया गया है। मोटो ई40 का दाम 779 Lei यानी तकरीबन 13,614 रुपये बताया गया था। वहीं अब मोटोरोला इंडिया ने भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि Moto E40 अब बेहद जल्द इंडिया में भी लॉन्च होने वाला है।
Moto E40 के लॉन्च की जानकारी स्वयं मोटोरोला इंडिया ने दी है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये मोटो ई40 के लॉन्च को टीज़ कर दिया है। ट्वीट में कंपनी ने मोटो ई40 नाम का जिक्र करते हुए स्टे ट्यून्ड लिखा है। इस ट्वीट में मोटोरोला ने हैशटैग #PerfectEntertainer का यूज़ किया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह मोटोरोला मोबाइल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Fuel your imagination with the #PerfectEntertainer and color the world with your ideas! Can you guess what we’re talking about? pic.twitter.com/NZXAr5QLkh
— Motorola India (@motorolaindia) October 6, 2021
Moto E40 की स्पेसिफिकेशन्स
अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार यह मोटोरोला फोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से फोन में आईपीएस पैनल डिसप्ले दी जाएगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। मोटोरोला मोटो ई40 का डायमेंशन 168.08 x 75.64 x 9.14एमएम और वज़न 198 ग्राम बताया गया है। लीक के अुनसार यह फोन Gold और Gray कलर में लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें : सस्ते दिखने वाले इस फोन में है ताकत का भंडार, Samsung लेकर आया है नया और कम कीमत वाला सस्ता 5G Phone
Motorola Moto E40 एंडरॉयड 11 के साथ मार्केट में आएगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए Unisoc T700 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। लीक के मुताबिक यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा जिसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगा। उम्मीद है कि फोन एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च होगा।
फोटोग्राफी के लिए मोटो ई40 ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट की मानें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto E40 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। यह भी पढ़ें : OnePlus 9 RT की कीमत का हुआ खुलासा, बेस प्राइस होगा 22,990 रुपये और सबसे वेरिएंट का दाम होगा 34,990 रुपये के करीब
Moto E40 रोमानिया की एक रिटेलर साइट पर डुअल सिम सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है जिसमें 3.5एमएम जैक के साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद है। सामने आई फोन की फोटोज़ में जहां सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोटोरोला फोन 4,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। उम्मीद है कि इसी हफ्ते में कंपनी फोन के इंडिया लॉन्च की घोषणा कर देगी।