जैसा कि मालूम है हर साल मोटो ई सीरीज में अपना फोन लॉन्च करता है। 2017 में कंपनी ने मोटो ई4 को पेश किय था और इस साल मोटो ई5 के आने की उम्मीद है। हालांकि जिस तरह से कंपनी की तैयारियां हैं उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि जल्द ही यह फोन लॉन्च हो सकता है। मोटो ई5 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। हालांकि इस बार मोटो ई सीरीज के फोन में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।
माईस्मार्ट प्राइस द्वारा इस फोन का रेंडर इमेज लीक किया गया है। एक गोल्डन फोन की तस्वीर सामने आई है जिसकी बॉडी मैटल की बनी है। हालांकि अब से पहले तक देखा जाता था कि मोटो फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के होम पैनल में होता था लेकिन इस बार कंपनी ने पिछले पैनल में सेट किया है। होम बटन की जगह कंपनी ने मोटोरोला का नाम दिया है। वहीं पिछले पैनल में भी फिंगरप्रिंट स्कैनर पर मोटो का एम लोगो मिलेगा। 26 जनवरी को आएगा माइक्रोमैक्स भारत गो फोन, पहला ओरियो गो वाला डिवाइस
फोन में सभी बटन स्क्रीन पर दिए गए हैं। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि मोटो ई सीरीज के फोन में भी कंपनी ने सेल्फी को फोकस किया है। मोटो ई5 में आपको फ्रंट फेसिंग एलईडी फ्लैश देखने को मिलेगा। जहां तक स्क्रीन साइज की बात है तो मोटो के इस फोन में आपको 5—इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। हालांकि पिक्चर देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि कंपनी ने फूल व्यू डिसप्ले का उपयोग नहीं किया है। मोटो ई4 के साथ कपनी ने मीडियाटेक चिपसेट की शुरुआत की थी और इस फोन में भी आपको शायद ऐसा ही कुछ देखने को मिले। रिलायंस जियो के 52 रुपये वाले प्लान के जवाब में एयरटेल ने लॉन्च किया 59 रुपये का प्लान, जानें कौन है बेस्ट
मोटो ई5 में आपको दोहरा सिम सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही डाटा व कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूएसबी, वाईफाई और ब्लूटथ शामिल हैं। म्यूजिक के लिए 3.5एमएम आॅडियो जैक पोर्ट उपलब्ध होगा जो उपर की ओर दिया जा सकता है।
हालांकि अब तक रैम और रोम की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आशा है कि यह फोन 3जीबी और 4जीबी मैमोरी आॅप्शन में हो। वहीं बजट की बात की जाए तो कंपनी ने इसे 7,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के बजट में पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन आशा है कि इसे अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है।