लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपनी बजट कैटगरी के अंदर नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस फोन को कंपनी Moto E6 Plus के नाम से लॉन्च कर सकती है। वहीं, फोन के बारे में पिछले कई दिनों से खबर सामने आ रही है। दो महीने पहले फोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर इस फोन को स्पॉट किया गया था।
कुछ समय पहले कंपनी ने एंट्री लेवल कैटगरी में में नया स्मार्टफोन मोटो E6 लॉन्च किया था। वहीं, अब पेश किए जाने वाला E6 प्लस इसी फोन का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। हालांकि, फोन की लॉन्च डेट और इसकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, अब फेमस टिप्सटर Roland Quandt ने Moto E6 Plus की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है। इन तस्वीरों से फोन के डिजाइन की जानकारी सामने आई है। लीक हुई इन हाई क्वॉलिटी तस्वीरों से फोन के डिजाइन का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: क्वॉड रियर कैमरे वाले Motorola One Zoom की कीमत का खुलासा, अगले महीने होगा लॉन्च
लीक हुए तस्वीरों के अनुसार Moto E6 Plus वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले डिजाइन दिया जाएगा। वहीं फोन के बेजल्स भी पतले होंगे। इसके अलावा फोन के रियर पैनल पर वर्टिकल डिजाइन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
रियर में एलईडी फ्लैश के साथ एक माइक्रोफोन भी मिलेगा। फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर मोटोरोला की लोगो के अंदर होगा। इसके अलावा फोन का दाईं तरफ पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिखाई दिए हैं। फोन का बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश वाला लग रहा। इसे भी पढ़ें: पंच-होल डिसप्ले और ट्रिपल डिसप्ले वाला Motorola One Action इंडिया में लॉन्च, Xiaomi Mi A3 को मिलेगी टक्कर
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें गीकबेंच लिस्टिंग की तो यहां फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थीं। कंपनी मोटो E6 में 2जीबी रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दे सकती है। कंपनी इस फोन का 3जीबी रैम वाला वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है।