लेनोवो अधिकृत मोटोरोला ने पिछले साल अपनी ‘ई’ स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत एक साथ तीन स्मार्टफोन मोटो ई5, मोटो ई5 प्लस और मोटो ई5 प्ले लॉन्च किए थे। मोटो ई सीरीज़ की 5वीं जेनेरेशन में पेश हुए ये तीनों शानदार फोन लुक व डिजाईन के साथ ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स और पावरफुल बैटरी से लैस हैं। वहीं अब मोटोरोला इस सीरीज़ को एक कदम और आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मोटोरोला जल्द ही टेक मंच पर मोटो ई6 सीरीज़ पेश कर देगी। वहीं आज इस सीरीज़ के ही एक स्मार्टफोन मोटो ई6 की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।
मोटोरोला के इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर एक्सडीए डेवलेपर्स ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में Moto E6 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। टिपस्टर के मुताबिक Moto E6 को surfna कोडनेम दिया गया है और मोटोरोला जल्द ही इस स्मार्टफोन की घोषणा कर सकती है। Moto E6 मोटोरोला ई सीरीज़ की छठीं जेनेरेशन का फोन होगा। मोटो ई6 की स्पेसिफिकेशन्स तो इस लीक में शेयर कर दी गई है लेकिन इस फोन के अलावा Motorola ई6 सीरीज़ में और कौन से डिवाईस लॉन्च करेगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Motorola Moto E6 ("surfna")
* Launching in U.S. on carriers (not sure which ones)
* 32-bit Qualcomm Snapdragon 430
* 2GB RAM
* 16/32GB storage
* 13MP f/2.0 S5K3L6 rear camera
* 5MP f/2.0 S5K5E9 front camera
* Android 9 Pie
* 5.45" 720×1440 display (not 100% sure on this one)— Mishaal Rahman (@MishaalRahman) April 29, 2019
Moto E6
मोटोरोला ई सीरीज़ के इस नेक्स्ट जेन स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक के अनुसार इस फोन को 720 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45-इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक में हालांकि यह पुख्ता नहीं हो पाया है कि Moto E6 में किस तरह की नॉच दी जाएगी। ट्वीट के मुताबिक Moto E6 एंडरॉयड के मौजूद सबसे नए ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च किया जा जाएगा। यह भी पढ़ें : एक नहीं दो स्क्रीन के साथ आएगा मोटोरोला का फोल्डेबल फोन
Moto E6 को लेकर सामने आए ट्वीट के मुताबिक यह फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यह चिपसेट क्वालकॉम का पुराना चिपसेट है, ऐसे में इस बात को भी नजरअदांज नहीं किया जा सकता है कि मोटो ई6 यदि सच में स्नैपड्रैगन 430 पर लॉन्च होता है तो यह एक लो बजट स्मार्टफोन होगा। वहीं सामने आई स्पेसिफिकेशन्स में यह भी कहा गया है कि Moto E6 में 2जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है।

लीक के मुताबिक Moto E6 को कंपनी द्वारा दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक वेरिएंट जहां 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Moto E6 में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा बताया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : 4जीबी रैम और 16-एमपी सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo Z3x
Moto E6 को लेकर इस ट्वीट में कहा गया है कि मोटोरोला इस फोन के बेहद जल्द अमेरिका में लॉन्च करने वाली है, जिसके बाद यह फोन विश्व के अन्य बाजारों में दस्तक देगा। मोटो ई6 सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन Moto E6 के सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोन की सामने आ जाएंगे।