लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने भारत में E7 सीरीज के अंदर Moto E7 Power स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। फोन को लेकर पिछले काफी समय से ऑनलाइन टीज़ किया जा रहा था, जिसपर आज पूर्ण रूप से विराम लग गया है। स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव के साथ पेश किया गया यह फोन वाटर-रिपेलन्ट डिज़ाइन पर बना है। साथ ही इंडियन मार्केट में फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर इसे Redmi 9i, और Realme C15 स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी।
डिजाइन
Moto E7 Power स्मार्टफोन के डिजाइ की बात करें तो स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिसप्ले नॉच पर पेश किया गया है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस दिखाए गए हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन डुअल रियर कैमरे पर लाॅन्च होगा जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पैनल पर नीचे की ओर भी वर्टिकल शेप में Motorola की ब्रांडिंग मौजूद है जिसके साथ स्पीकर फिट किया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वाॅल्यूम राॅकर और पावर बटन लगा है। इसे भी पढ़ें: Motorola ने चला बड़ा दांव, लॉन्च किए लो बजट वाले Moto G10 और G30 स्मार्टफोन
दमदार कैमरा
फोटोग्राफी के लिए मोटो ई7 पावर में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में एफ/2.0 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कैमरा फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन में पोट्रेट मोड, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, मैक्रो विज़न, मैनुअल मोड और एचडीआर आदि। फोन में गूगल लेंस पहले से मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें फोन के स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) मैक्स विज़न डिसप्ले दिया हुआ है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। साथ ही हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Motorola ने लाॅन्च किया लो बजट वाला Moto E6i, एंडराॅयड गो के साथ कम रैम में भी मिलेगी स्मूथ प्रोसेसिंग
वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर की बात करें, तो इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
इसके अलावा मोटो ई7 पावर स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी सिंगल चार्ज पर 76 घंटे तक का म्यूज़िक स्ट्रीमिंग, 14 घंटे तक का वीडियो स्ट्रीमिंग और 12 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग समय देगी।
कीमत
Moto E7 Power के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है। वहीं, डिवाइस के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपए है। यह फोन कोरल रेड और ताहिती ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, फोन की सेल 26 फरवरी से दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसे आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart व रीटेल स्टोर्स पर खरीद सकेंगे।