Motorola ने पिछले हफ्ते ही टेक बाजार में अपनी ‘ई’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Moto E6i को पेश किया था। इसके अलावा काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी ई-सीरीज का विस्तार करते हुए एक और नया फोन यानी Moto E7 Power लॉन्च करने का विचार कर रही है। हाल ही में WinFuture पर मोटो ई7 पावर की फोटोज़ शेयर की गई थीं, जिससे फोन की लुक और डिजाइन की जानकारी मिली थी। वहीं, अब मोटो ई7 पावर के इंडिया लॉन्च को लेकर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने खुलासा किया है। आइए आगे जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ।
Moto E7 Power इंडिया लॉन्च
टिपस्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Moto E7 Power इंडिया में जल्द ही एंट्री करने वाला है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G25 चिपसेट होगा। हालांकि, अभी मुकुल शर्मा के ट्विट में Moto E7 Power लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को कंपनी बजट कैटेगरी में पेश करेगी और इसकी कीमत 10,000 रुपए से कम होगी। इसे भी पढ़ें: 5G कैटेगरी में Motorola का अगला दांव तैयार, इस महीने ला रही सस्ता Moto G40 स्मार्टफोन!
[Exclusive] Motorola is soon going to launch its Motorola Moto E7 Power smartphone in India. Will feature a 5,000mAh battery and a Helio G25 processor (the recent Geekbench listing suggests a P22 chipset, but as per my source, it’ll be G25 only).#Motorola #MotoE7Power
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 14, 2021
डिजाइन
हाल ही में सामने आई Moto E7 Power तस्वीर से खुलासा हुआ था कि फोन को ड्यूड्राॅप नाॅच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। वहीं, इस फोन में रियर पर दाईं ओर वर्टिकल शेप में डुअल कैमरा होगा। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वाॅल्यूम राॅकर और पावर बटन लगा है। यह मोटोरोला स्मार्टफोन Digital Blue और Oxy Red कलर में सामने आया है।
स्पेसिफिकेशन्स
WinFuture की रिपोर्ट में कुछ समय पहले बताया गया था कि फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिया जाएगा। लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में लाॅन्च होगा जिनमें बेस वेरिएंट जहां 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसे भी पढ़ें: 4GB रैम के साथ गूगल पर लिस्ट हुआ Motorola Athena, जल्द करेगा एंट्री
इसके अलावा मोटो ई7 पावर को डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लाॅन्च किया जाएगा। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो एक वाइड एंगल लेंस होगा। साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिए जाने की बात कही गई है जो एक मैक्रो लेंस होगा। वहीं, सेल्फी और वीडिया काॅलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।